स्कूल की छत लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
स्कूल की छत लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

गुरुवार, 6 अक्तूबर 2016

स्कूल की छत का मुआयना....

स्कूल छत का मुआयना
स्कूल छत

               सर्व शिक्षा अभियान के अंतगर्त शासन ने अनेकों सरकारी स्कूलों के भवन बना दिए हैं।जिन ग्रामों में एक ज़माने में पेड़ के नीचे बच्चों को मास्टर जी पड़ाया करते थे।अब वहां स्कूल भवन बन गए हैं।सरकार ने शिक्षा विभाग में बहुत निर्माण कार्य कराये हैं।बहुत काम हो गया है।चिंता का विषय ये है कि इन निर्माण कार्यों की समय रहते मॉनिटरिंग नही हो पाती है।लोगों की शिकायत है कि,कुछ स्कूल ऐसे बने हैं जो बारिश में टपकते हैं।ऐसे स्कूलों की छतों से पानी टपकता है।जिससे बच्चों को परेशानी होती है।चित्र में जनशिक्षक और इंजीनियर ऐसी ही एक सरकारी स्कूल की छत का मुआयना करते हुए दिखाई दे रहे हैं।