आर टी ई लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
आर टी ई लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

गुरुवार, 29 सितंबर 2016

आज से नि:शुल्क प्रवेश प्रारम्भ.....


                        आज से अशासकीय स्कूलों में नि:शुल्क प्रवेश का दूसरा चरण प्रारम्भ हो गया है।शिक्षा के अधिकार क़ानून के तहत अब निजी स्कूलों में भी बच्चे फ्री में पड़ सकते हैं।पूर्व में नि:शुल्क प्रवेश शाला स्तर पर किये जाते थे।किन्तु इस वर्ष से शासन ने ये प्रक्रिया ऑन लाईन कर दी है।अब पालक अपने बच्चे का ऑन लाईन आवेदन करने के बाद जनपद शिक्षा केंद्र में नोडल अधिकारी से सत्यापन कराकर अपने बच्चे का निजी स्कूलों में प्रवेश करा सकेंगे।
आप जानते ही हैं कि नि:शुल्क प्रवेश के प्रथम चरण में अनेक बच्चे एडमिशन नही ले पाये थे।सभी पालकों को  इस चरण का इंतेज़ार था।अब ज़रूरत है समय पर ऑन लाईन आवेदन और नोडल सत्यापन की।सभी पालक जो निजी स्कूल में नि:शुल्क प्रवेश अपने बच्चों को दिलवाना चाहते हैं।उन्हें समय पर अपना काम कर लेना चाहिए।