जनशिक्षक निरीक्षण लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
जनशिक्षक निरीक्षण लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

बुधवार, 19 अक्तूबर 2016

जनशिक्षक ने किया बच्चों के साथ भोजन

जनशिक्षक

                     जनशिक्षक ओमकार सिंह रघुवंशी द्वारा कसबाताल जनशिक्षा केंद्र के सरकारी स्कूलों का निरीक्षण किया गया.शासकीय प्राथमिक शाला बेन्दीगड़ में व्यवस्थायें बेहतर मिली.यहां उन्होंने स्कूली बच्चों के साथ बैठकर भोजन भी किया.भारत सरकार द्वारा संचालित मध्यान्ह भोजन योजना यहां मध्य प्रदेश में भी संचालित है.मध्य प्रदेश में सरकारी स्कूलों को लंच के समय भोजन दिया जाता है.इस योजना से बच्चों का स्कूल में ठहराव भी सुनिश्चित होता है.सबसे ज़्यादा शिकायतें भी मध्यान्ह भोजन को लेकर आती हैं,प्राथमिक शाला बेन्दीगड़ में जनशिक्षक ओमकार सिंह को मेन्यू अनुसार मध्यान्ह भोजन का वितरण होना पाया गया.सरकारी स्कूलों में दोपहर का भोजन दिए जाने की शासन की योजना का लाभ सीधे तोर पर बच्चों को प्राप्त हो रहा है,हालांकि इसमें अनियमितताएं किये जाने की खबरें भी समाचार पत्रों की सुर्खियां बनती हैं,कुल मिला कर भारत सरकार की ये योजना बच्चों के हित के लिए है,और बच्चों को इसका लाभ भी मिल रहा है.