जनशिक्षक प्रतिनियुक्ति लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
जनशिक्षक प्रतिनियुक्ति लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

मंगलवार, 1 नवंबर 2016

बी.ए.सी.करेंगे ज्वॉइन.......

बी ए सी

बी ए सी

                   विकासखण्ड अकादमिक समन्वयक और जनशिक्षकों के नवीन प्रतिनियुक्ति आदेशों का सम्बंधितों द्वारा इंतेज़ार किया जा रहा था.कुछ दिन पहले ही ज़िला शिक्षा केंद्र ने आदेश भी जारी कर दिए हैं,अब नवीन प्रतिनियुक्ति पर आये बी.ए.सी और जनशिक्षक जनपद शिक्षा केंद्र की कमान सम्भालेंगे.जनपद शिक्षा केंद्र का अब पूरा का पूरा अमला ही नया हो जायेगा.गौरतलब बात ये है कि,अभी कुछ दिन पहले ही जनपद में नवीन बी.आर.सी.श्री नरेश रघुवंशी ने अपनी आमद दी है,जब भी विभाग में कोई भारी फेरबदल होता है तो,लोग कयास लगाने लगते हैं कि,नवीन अधिकारी कर्मचारी किस तरह के होंगे.श्री नरेश रघुवंशी के जनपद शिक्षा केंद्र में आने के बाद भी इसी प्रकार के कयास लगाये जा रहे थे.किन्तु श्री रघुवंशी ने आते ही सुधारात्मक कार्य प्रारम्भ कर दिए हैं,कुछ ही दिनों में जनपद शिक्षा केंद्र की कार्य प्रणाली में बड़ा बदलाव देखने को मिला है.श्री नरेश रघुवंशी पेंडिंग कार्यों को सब से पहले पूरा कर रहे हैं,उनके द्वारा प्रयास ये किया जा रहा है कि,जल्द से जल्द व्यवस्था में सुधार किया जाये.




  • बी.ए.सी करेंगे ज्वॉइन....

           जनपद शिक्षा केंद्र में प्रतिनियुक्ति पर आये बी.ए.सी श्री राकेश भारती और श्री अबरार अंसारी के भी जल्द ही ज्वॉइन करने की सम्भावना है.साथ ही जनशिक्षक पद पर नवीन प्रतिनियुक्ति पर आये अध्यापकों की भी जनशिक्षा केंद्रों में जल्द ही आमद दिए जाने की सम्भावना है....

  • वर्तमान प्रतिनियुक्ति अमला लौटेगा स्कूल....

               वर्तमान में प्रतिनियुक्ति पर कार्यरत अमला अपनी पदस्थ संस्थाओं की और जल्द ही लौटेगा,ज़िले से इस सम्बन्ध में आदेश जारी हो गए हैं.ये ही अमला काउंसलिंग नही किये जाने से दुखी है.वर्तमान में कार्यरत अमले की इच्छा थी कि,उन्हें काउंसलिंग के माध्यम से स्कूलों में भेजा जाना चाहिए था,उनका तर्क भी मज़बूत दिखता  है,सम्बंधितों को कहना है कि,प्रदेश के अन्य ज़िलों में काउंसलिंग कर के ही,वापसी की गई है,किन्तु विदिशा ज़िले में बिना काउंसलिंग के सीधे सम्बंधितों को अपनी प्रतिनियुक्ति से पूर्व की शाला में भेजने के आदेश कर दिए गए हैं.
                   अब जो भी हो पुरानों की वापसी तय है,और नवीन अपनी आमद देने के लिए तैयार बेठे हैं.पुराना अमला इस बात को लेकर उदास है कि,उन्हें मन-माफ़िक़ स्कूल चुनने का अवसर नही मिला,और नये इसलिए खुश हैं कि,उन्हें अब नई जगह नए लोगों के साथ एक अलग ही प्रकार का काम करने का अवसर मिलेगा.....पुरानों को अभी भी आशा है कि,शायद ज़िले के अधिकारी उन पर महरबान हो जाएं,और उनकी काउंसलिंग करा दें....
               अगले कुछ दिनों में सारी तस्वीर साफ हो जायेगी कि,आगे क्या होना है.......

रविवार, 23 अक्तूबर 2016

जनशिक्षकों के प्रतिनियुक्ति आदेश

           जनशिक्षकों के प्रतिनियुक्ति आदेश रायसेन ज़िले में जारी हो चुके हैं सम्बंधितों द्वारा उन आदेशों को सोशल साइट पर खूब पोस्ट किया जा रहा है.इधर विदिशा ज़िले में नवीन जनशिक्षकों की काउंसलिंग किये हुए लगभग 20 दिन हो चुके हैं,किन्तु आदेश जारी नही हो पाये हैं,सम्भावित प्रतिनियुक्ति पर आने वाले आवेदकों को इन आदेशों का इंतेज़ार अभी भी है,जब रायसेन ज़िले के आदेश जारी हुए तो,विदिशा ज़िले में भी उम्मीद जागी है,गौरतलब बात ये है कि,आज कल शिक्षा विभाग में दो मुद्दों पर आपको हर कोई बात चीत करता हुआ मिल जायेगा,एक तो यह है कि,नवीन जनशिक्षकों के आदेश आने की सम्भावनाओं पर विचार होता रहता है.

  • वर्तमान कार्यरत जनशिक्षकों को कब स्कूल भेजेगें
  •         आज कल विदिशा ज़िले के जनपद शिक्षा केंद्रों में दूसरा महत्वपूर्ण चर्चा का विषय यह है कि,वर्तमान में प्रतिनियुक्ति पर कार्यरत अमले को किस प्रकार वापिस स्कूल भेजा जायेगा.प्रतिदिन चर्चाओं का दोर रहता है कि,काउंसलिंग कर के इन्हें स्कूलों में वापिस भेजा जायेगा,कुछ अनुभवी अध्यापक कहते हैं कि,जिस शाला से आये हैं,वहीं रवानगी भी होगी...
  •           सार यह है कि अन्य ज़िलों की भाँति विदिशा ज़िले में भी काउंसलिंग कर के वर्तमान अमले को उनके मन-माफ़िक़ स्कूलों में शीघ्र भेजा जाये.और नवीन प्रतिनियुक्ति वाले अमले को जल्द आदेश दिया जाएं,जिससे ज़िले में देरी से काम होने की बात जो लोग कर रहे हैं,उन्हें भी और इस सम्बन्ध में ज़्यादा बोलने का मोका न मिले.लोगों का कहना है कि,जब कोई कार्य अन्य ज़िलों में हो जाता है,उसके बाद ही विदिशा ज़िले में अमल होता है.अब जो भी हो दीपावली का पर्व समीप है लोग खुश हैं सरकार ने अध्यापकों को छठवाँ वेतनमान भी दे दिया है,अब विदिशा ज़िले की बारी है,ये कब प्रतिनियुक्ति अमले को खुश करते हैं....

रविवार, 16 अक्तूबर 2016

जनशिक्षक काउंसलिंग करा सकते हैं.....

जनशिक्षक चाहें तो काउंसलिंग हो सकती है...
          प्रतिनियुक्ति पर कार्यरत ऐसे जनशिक्षक जिनकी प्रतिनियुक्ति अवधि पूर्ण हो चुकी है और उन्हें अब स्कूलों की और वापिस लौटना है,वह चाहें तो काउंसलिंग के माध्यम से अपने मन माफ़िक़ स्कूल में अपनी पदस्थापना करा सकते हैं
केसे अपनी मर्ज़ी से स्कूल चुन सकते हैं?
          वर्तमान कार्यरत जन शिक्षकों को अच्छी खबर ले कर आया है ज़िला शिक्षा अधिकारी का वह आदेश जिसमें स्कूलों में रिक्त और अतिशेष शिक्षकों की जानकारी का उल्लेख है,पत्र में स्पष्ट लिखा है कि प्रतिनियुक्ति पर कार्यरत कर्मचारी की मूल शाला को भरी हुई न दिखाई जाये,बल्कि रिक्त मानी जाये,और जो जहां प्रतिनियुक्ति पर कार्यरत है उसे वही पदस्थ मानकर,उसकी पदस्थ शाला को रिक्त माना जाये.
जनशिक्षकों को क्या लाभ है?
                     अब जनशिक्षकों को चाहिए कि वह 24 अक्टूबर से पहले अपने प्राचार्य के माध्यम से अपनी पदस्थ संस्था की रिक्त स्थानों की जानकारी ज़िले में भेंजे,जिससे काउंसलिंग हो सके.
ये सब करने की क्या ज़रूरत है?
                 ये सब करने की ज़रूरत इसलिए है कि,अभी जनशिक्षकों की पदस्थ संस्था भरी हुईं मानी जा रही है,इसलिए प्रतिनियुक्ति से लौटकर सम्बंधित को अपनी पदस्थ संस्था में ही भेजे जाने की बात हो रही है,जब सम्बंधित अपनी पदस्थ संस्था में उनकी जगह को रिक्त भेजेंगे तो,निष्चित रूप से काउंसलिंग होगी,और जब काउंसलिंग होगी तो,आप अपने मन माफ़िक़ स्कूल को चून सकते हैं....खेर देखते हैं सम्बंधित इस लेख को कितना घम्बीरता से लेते हैं....

बुधवार, 5 अक्तूबर 2016

नवीन जनशिक्षक चलाएंगे मिशन....

                   विगत दिवस ज़िला मुख्यालय पर नवीन जनशिक्षकों और विकासखण्ड अकादमिक समन्वयक के पदों पर ज़िला स्तर पर काउन्सलिंग आयोजित की गई।लगभग 18 जनशिक्षकों के पदों पर अध्यापकों ने अपनी सहमती दी।एक वर्ष पूर्व से चली आरही ये प्रतिनियुक्ति की प्रकिर्या अब जाकर अमल में आई है।अभी भी प्रतिनियुक्ति आदेश का इंतेज़ार सम्बंधितों दुआरा किया जा रहा है।वहीं वर्तमान में कार्यरत जनशिक्षक बी.ए.सी अपनी काउन्सलिंग का इंतेज़ार कर रहे हैं।शिक्षा विभाग में मिशन में कोई स्थाई पद नही होते हैं प्रतिनियुक्ति से काम चलाया जा रहा है।अब नवीन जनशिक्षक और बी ए सी मिशन चलाएंगे।अभी आदेश आना बाकी है किन्तु फिर भी नवीन प्रतिनियुक्ति पर आने वाले अध्यापकों को बधाई दी जा रही है।सम्बंधितों के उत्साह को देख कर अंदाज़ा लगाया जा रहा कि,मिशन अब भी उसी उत्साह और लगन से काम करेगा,जैसा कि वर्तमान में करता आ रहा है।

गुरुवार, 29 सितंबर 2016

नवीन जनशिक्षक प्रतिनियुक्ति.....


               नवीन जनशिक्षकों की प्रतिनियुक्ति की प्रकिर्या प्रारम्भ हो रही है।ज़िले से इस सम्बन्ध में काउंसलिंग किये जाने के आदेश जारी कर दिए गए हैं
विदिशा ज़िले में 4 अक्टूबर एवं 5 अक्टूबर की तारीख काउंसलिंग हेतु निश्चित की गई है।
गौरतलब बात ये है कि जनपद शिक्षा केंद्र का पूरा का  पूरा अमला ही प्रति नियुक्ति पर कार्यरत है।लगभग चार वर्ष पूर्व जनशिक्षक और बी ए सी के पदों पर प्रतिनियुक्ति की गई थी।अब इन कर्मचारीयों की प्रतिनियुक्ति अवधि समाप्त हो चुकी है।वर्ष भर पूर्व से नवीन प्रतिनियुक्ति की प्रकिर्या चल रही थी।बीच में कुछ अध्यापक कोर्ट चले गए थे।तथा अन्य कारणों से ये प्रतिनियुक्ति नही हो पाई थी।जनशिक्षकों की प्रतिनियुक्ति की प्रकिर्या चर्चा का विषय बनी हुई है।वर्तमान जनशिक्षक असमंजस मे हैं कि उनका क्या होगा ?उनको उनकी मूल संस्था में भेजा जायेगा या उनकी भी काउंसलिंग की जायेगी? जो भी हो, वर्तमान को अपने कार्य मुक्ति आदेश का इंतेज़ार है, वहीं नवीन संभावितों को काउंसलिंग का।
अब देखना ये है कि नवीन जनशिक्षकों को काउंसलिंग उपरान्त आदेश कितने समय में मिलते हैं।