शनिवार, 24 दिसंबर 2016

जनपद में व्रक्षारोपण कार्यक्रम.........


  • व्रक्षारोपण......

 
     जनपद शिक्षा केंद्र सिरोंज में आज व्रक्षारोपण का कार्यक्रम सम्पन्न हुआ.जिसमें अधिकारियों कर्मचारियों के साथ ही बड़ी तादाद में जनप्रतिनिधि और शिक्षक सम्मिलित हुए,कार्यक्रम के प्रारम्भ में बी.आर.सी.श्री नरेश सिंह रघुवंशी ने उपस्थित अतिथियों का स्वागत करते हुए,व्रक्षारोपण के महत्व पर प्रकाश डालते हुए,अपनी बात रखी.

  • व्रक्षारोपण की शपथ ली......





             आज जनपद शिक्षा केंद्र में व्रक्षारोपण कार्यक्रम में उपस्थित सभी अतिथियों अधिकारियों,कर्मचारियों एवं जनप्रतिनिधियों ने व्रक्ष लगाने एवं उसकी सुरक्षा करने की शपथ ली.


          नवीन बी.आर.सी.श्री नरेश सिंह रघुवंशी के नेतृत्व में जनपद शिक्षा केंद्र सिरोंज द्वारा सकारात्मक कार्य किये जा रहे हैं,विगत दिनों विकासखण्ड के छात्रों का राज्य स्तर पर चयन किया गया है,जनपद शिक्षा केंद्र के भी सभी कार्य समय पर किये जा रहे हैं,इसी क्रम में आज के व्रक्षारोपण कार्यक्रम की ज़िम्मेदारी श्री नरेश रघुवंशी ने बी.ए.सी.राकेश भारती को दी,तथा श्री राकेश भारती ने जनशिक्षकों के सहयोग से आज के कार्यक्रम का सफलता पूर्वक आयोजन करवाकर,बी.आर.सी.श्री नरेश रघुवंशी के विश्वास को पूर्ण किया.श्री अजीत त्रिवेदी सहित समस्त स्टाफ का सहयोग रहा.कार्यक्रम की समीक्षा के दौरान श्री नरेश सिंह रघुवंशी ने आज के कार्यक्रम के सफल आयोजन का श्रेय अपनी पूरी टीम को दिया.

शुक्रवार, 2 दिसंबर 2016

दिव्यांगों की सिरोंज में प्रतियोगिता......


                वरिष्ठ कार्यालय के निर्देश के क्रम में आज सिरोंज में विकासखण्ड स्तरीय दिव्यानगों की प्रतियोगिताएँ स्थानीय ओल्ड जेल बिल्डिंग में आयोजित की गईं.विकासखण्ड स्त्रोत समन्वयक श्री नरेश रघुवंशी ने इसका प्रभारी बी.ए.सी श्री राकेश भारती को बनाया है,श्री राकेश भारती ने एम.आर.सी.श्री प्रमोद त्रपाठी के साथ मिल कर इसकी योजना तैयार की और प्रतियोगिताओं का आज सफल आयोजन किया गया.




                 देश के प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा विशेष आवशयकता वाले बच्चों को दिए गए नाम "दिव्यान्ग" के अनुसार ही इन बच्चों में प्रतिभाओं की कोई कमी नही है,बस आवशयकता है,अवसर और सुविधाओं की,जब भी इन दिव्यान्गों को अवसर मिलता है,ये अपनी प्रतिभा से सब को ये सोचने पर मजबूर कर देते हैं कि,यह भी किसी से कम नही है,बल्कि आम बच्चों से ज़्यादा कला,बुद्धिमता और प्रतिभाएं इन दिव्यानगों के अंदर मौजूद हैं,दिव्यानगों की इन्हीं प्रतिभाओं को निखारने और सब के सामने लाने का काम आज सिरोंज में श्री राकेश भारती और उनकी टीम ने किया है.


   प्रतियोगिता में होना क्या था.....


  •                विश्व विकलांग दिवस 3 दिसम्बर से पूर्व शाला स्तर पर दिव्यानगों का चयन किया जाना था,उसके पश्चात चयनित दिव्यानग जनशिक्षा केंद्र स्तर पर चयनित हो कर विकासखण्ड स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने आये हैं,यहां से चयनित दिव्यानग ज़िला स्तर पर आयोजित प्रतियोगिता में अपनी प्रतिभाओं के नज़ारे बिखेरेंगे.
  • सिरोंज में सफल आयोजन का कारण क्या है...

            सिरोंज में जब से नवीन बी.आर.सी.श्री नरेश रघुवंशी आये हैं,उन्होंने कार्यों को निश्चित समय सीमा में ही करने का निर्णय लिया है,सभी बी.ए.सी को उनके अनुभव और रुचि अनुसार जनपद शिक्षा केंद्र की शाखाओं का वितरण करके,ज़िम्मेदारी सोंप दी गई है.शिविर,केम्प की ज़िम्मेदारी उन्होंने श्री राकेश भारती को दी है,श्री राकेश भारती ने भी अपने इस पहले केम्प का,सफल आयोजन कर् के,सिद्ध कर दिया है कि,श्री नरेश रघुवंशी ने उन पर जो भरोसा जताया है,वह उस पर खरे उतरेगे.

  • दिव्यान्गों को विदिशा ले जाया जायेगा...

             आज बी.आर.सी. श्री नरेश रघुवंशी मीटिंग में सम्मिलित होने हेतु विदिशा गए हैं.दिव्यान्ग प्रतियोगिता आयोजन की समस्त ज़िम्मेदारी बी.ए.सी.श्री राकेश भारती को सोंप कर,श्री राकेश भारती ने श्री प्रमोद त्रपाठी के साथ मिल कर समस्त जन शिक्षकों के सहयोग से दिव्यांगों का चयन किया,अब ये चयनित दिव्यांग विदिशा की प्रतियोगिता में सम्मिलित होंगे.इस सफल आयोजन का श्रय सम्बंधित शिक्षकों,पालकों और सभी सहयोग कर्ताओं को भी जाता है,जिन्होंने इसमें अपनी अपनी ज़िम्मेदारी अपने स्तर से निभायी.

मंगलवार, 8 नवंबर 2016

राकेश भारती ने ज्वॉइन किया......


     जनपद शिक्षा केंद्र सिरोंज में नवीन प्रतिनियुक्ति अमले की ज्वाइनिंग की प्रक्रिया चल रही है.जनशिक्षक अपने सम्बंधित जनशिक्षा केंद्र पर उपस्थित हो चुके हैं.बी.ए.सी अबरार अंसारी की ज्वाइनिंग के बाद आज,बी.ए.सी राकेश भारती ने अपना पदभार ग्रहण किया.


                आज नवीन बी.आर.सी श्री नरेश रघुवंशी ने राकेश भारती को बी.ए.सी के पद पर ज्वॉइन कराया है.नवीन बी.आर.सी के आने के बाद जनपद शिक्षा केंद्र के कार्यों में बदलाव आया है.श्री नरेश रघुवंशी ने काम को प्राथमिकता दी है,हर काम को समय से किये जाने के प्रयास किये जा रहे हैं,कार्यों मे कसावट देखने को मिल रही है.नवीन जनशिक्षकों की कल बैठक रखी गई है,जिससे नवीन जनशिक्षक कार्यों को समझ सकें,और शासन की मनशा अनुसार निश्चित समय सीमा में जनपद के कार्य सम्पन्न किये जा सकें.

  • आज सोशल साईट पर राकेश भारती छाये रहे.

                आज अध्यापक संघर्ष समिति के सदस्यों की मोजुदगी में राकेश भारती के बी.ए.सी के पद पर ज्वॉइन करने के बाद,सोशल साईट पर बधाइयों को दौर शुरू हो गया है,ये राकेश भारती की लोकप्रियता का ही परिणाम है कि,आज सोशल साईट पर राकेश भारती छाये हुए हैं.हर कोई उन्हें बधाई दे रहा है,इस लेख का उद्देश्य भी राकेश भारती को नवीन ज़िम्मेदारी की बधाई दी जाना है,साथ ही नवीन प्रतिनियुक्ति वाले पूरे साथियों को भी बधाई ,और अब बधाइयों के बाद सभी को काम पर लग जाना चाहिए.

  • आज ज़िले में काउंसलिंग भी हुई.

                वर्तमान जनशिक्षकों की स्कूल वापसी के क्रम में आज विदिशा में सिरोंज के लगभग 10 जनशिक्षकों को उनके मन माफिक स्कूल चयन करने का अवसर मिला.शेष जनशिक्षकों को भी स्कूल चयन का अवसर दिए जाने की मांग अब भी सम्बंधितों द्वारा की जा रही है,लेकिन ज़िले के अधिकारी इस सम्बन्ध में कुछ सुनने को तैय्यार नही है,देखते हैं आगे क्या होता है?

शनिवार, 5 नवंबर 2016

सुवच्छता रैलियां आयोजित हुईं.......


                      मध्य प्रदेश में आज का दिन सुवच्छता के नाम रहा,पूर्व से तय कार्यक्रम के तहत आज सम्पूर्ण मध्य प्रदेश के समस्त ग्रामों में सुवच्छता की जागरूकता जन-जन तक फैलाने के लिए स्कूली छात्र,छात्राओं की रैलियां निकाली गईं,मानव श्रृंखला निर्मित कर सुवच्छता की शपथ दिलाई गई.


  •     सुवच्छता रैली की तैयारी भी ज़ोर-शोर से की गई...

                  सम्पूर्ण मध्य प्रदेश की भाँति विकासखण्ड सिरोंज में भी सुवच्छता रैली की तैयारियाँ विगत दिनों से बी.आर.सी श्री नरेश रघुवंशी के नेतृत्व में की जा रहीं थीं.श्री नरेश रघुवंशी ने अपने अमले की इस सम्बन्ध में कई बैठकें भी लीं,सम्बंधितों को दायित्व सौंपे गए,और सोपें गए दायित्वों की समीक्षा का ही परिणाम है कि,आज विकासखण्ड के समस्त ग्रामों में सुवच्छता रैली का सफल आयोजन हुआ,जिसमें स्कूली बच्चों के साथ-साथ जनप्रतिनिधि और आम लोग भी सम्मिलित हुए.


         भारत के प्रधानमन्त्री जी द्वारा शुरू किये सुवच्छता अभियान की मशाल अब जन-जन तक पुहचाने का काम मध्य प्रदेश सरकार कर रही है.आम लोगों को सुवच्छता का महत्व समझाने के प्रयास निरन्तर किये जा रहे हैं,ग्रामों में शौचालयों का निर्माण कर,उसका उपयोग किये जाने का सन्देश बार-बार शासकीय महकमे द्वारा दिया जा रहा है.आज सुवच्छता रैली में शासन के अन्य विभाग भी सम्मिलित हुए,विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी श्री ओ.पी.विश्वकर्मा,विकासखण्ड स्त्रोत समन्वयक श्री नरेश रघुवंशी सहित जनपद पंचायत सी.ई.ओ. श्री राजनाथ सिंह व अन्य अधिकारियों ने इसमें सहभागिता की.


  

  •      बी.आर.सी.श्री नरेश रघुवंशी ने किया दौरा....

                     बी.आर.सी.श्री नरेश रघुवंशी ने विकासखण्ड में सुवच्छता रैली का जायज़ा लिया.उल्लेखनीय बात ये है कि,इस कार्यक्रम के संयोजक श्री नरेश रघुवंशी थे,जिसकी तैयारीयां उनके द्वारा की जा रहीं थीं,आज श्री रघुवंशी सुवच्छता रैली में सम्मिलित होने के लिए ग्रामीण क्षेत्रों में निकले,अनेक स्थानों पर वह कार्यक्रम में सम्मिलित हुए.

                        आज मानव श्रृंखला बनाकर खुले में शौच से मुक्ति हेतु अनेक कार्यक्रम हुए,जिसमें सरकारी अधिकारी कर्मचारियों के साथ ही जनप्रतिनिधि भी सम्मिलित हुए,सुवच्छता रैली में जनपद पंचायत अध्यक्ष भी सम्मिलित हुए.


           स्कूली छात्र एवं छात्राओं के साथ शिक्षा विभाग का पूरा अमला सुवच्छता रैली के सफल आयोजन में सम्मिलित रहा.विकासखण्ड स्त्रोत समन्वयक श्री नरेश रघुवंशी के प्रयासों से एक बड़ा कार्यक्रम बहुत अच्छे से सम्पन्न हुआ.सोशल साइट पर आज के कार्यक्रम के अनेक फोटो एवं गतिविधियाँ भिखरी पड़ी हैं,जो कि,चर्चा का विषय बनी हुई हैं.
   आज सरकारी स्तर पर सुवच्छता अभियान के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों में शौचालय निर्माण का भी कार्य प्रारम्भ किया गया है.मानव श्रृंखला बनाकर जागरूकता लाने के प्रयास किये गए.खुले में शौच से मुक्ति का सन्देश दिया गया.शौचालय घर-घर में बनाने और उपयोग किये जाने का संकल्प लिया गया.

शुक्रवार, 4 नवंबर 2016

स्कूलों का निरीक्षण.....


                    आज बी.आर.सी श्री नरेश रघुवंशी अचानक ग्रामीण स्कूलों का निरीक्षण करने के लिए,कुरवाई रोड पर निकल पड़े.साथ ले गए जनशक्षकों को भी नही मालूम था कि,कहां जाना है?इस प्रकार के निरीक्षण किसी बी.आर.सी द्वारा पहली बार देखे गए.बिना पूर्व सूचना कि,निरीक्षण से अधिकारियों को वास्तविक स्थिति की जानकारी मोके पर ही मिल जाती है.आज श्री नरेश रघुवंशी द्वारा दर्जन भर स्कूलों का अकास्मिक निरीक्षण किया गया,सम्बंधित शाला प्रभारियों को आवशयक दिशा निर्देश भी दिए गए.जिन सरकारी स्कूलों में स्थिति सन्तोष जनक नही पाई गई,उनको नोटिस जारी किये गए हैं.

गुरुवार, 3 नवंबर 2016

कसबाताल में बैठक.......


           आज कस्बाताल जनशिक्षा केंद्र में शाला प्रभारियों की बैठक वर्तमान जनशिक्षक ओमकार सिंह रघुवंशी और जनशिक्षा केंद्र प्रभारी की उपस्थिति में रखी गई.जिसमें नवीन जनशिक्षक भगत सिंह रघुवंशी ने भी कार्यभार ग्रहण किया.उपस्थित शिक्षकों ने उन्हें बधाई दी.बैठक में खास तोर से अध्यापक संघ से जुड़े पदाधिकारी भी मौजूद थे.नवीन बी.ए.सी राकेश भारती,रतनबर्रि जनशिक्षक ज़ाहिद मोहम्मद,शकील गोरी,महेश कोली,इक़बाल कुरैशी,सरफ़राज़ अहमद सहित जनशिक्षा केंद्र के समस्त शाला प्रभारियों की उपस्थिति में राकेश भारती और भगत सिंग रघुवंशी का सुवागत किया गया.उल्लेखनीय बात ये है कि,लम्बे समय से कसबताल जनशिक्षा केंद्र को ओमकार सिंह रघुवंशी सम्भाल रहे थे.अब उनके बाद उन्हीं के सहपाठी भगत सिंह रघुवंशी वहां जनशिक्षक के रूप में काम करेंगे.ओमकार सिंह को लम्बा अनुभव था,उन्होंने भी विकासखण्ड के अब तक के सभी बी.आर.सी के साथ काम कर लिया है.मिशन में भगत सिंह रघुवंशी को ओमकार सिंह का सहयोग लेते रहना चाहिए,जिससे काम करने में उन्हें किठनाई नही आएगी.

सी.एम.हेल्प लाईन पेंडेंसी समाप्त.....


                     सी.एम.हेल्प लाईन, विकासखण्ड में जी का जन्जाल बनी हई थी.लगातार शिकायतें लेविल-4 पर पहुँच रही थी,जिससे ज़िले के आंकड़े भी बिगड़ रहे थे.जनपद शिक्षा केंद्र के नवीन बी.आर.सी,श्री नरेश रघुवंशी ने विकासखण्ड स्त्रोत समन्वयक का प्रभार ग्रहण करते ही,सी.एम.हेल्प लाईन की शिकायतों पर खास तवज्जो दी,जिसके कारण आज की स्तिथि में सिरोंज विकास खण्ड की सी.एम.हेल्प लाईन की शिकायतों की पेंडेन्सी समाप्त हो गई है.



               विकासखण्ड स्त्रोत समन्वयक श्री नरेश रघुवंशी ने सी.एम. हेल्प लाईन की शिकायतों का सूक्ष्मता से परीक्षण किया,सम्बंधितों को मोबाईल पर सूचित भी किया गया,और तहसील कार्यालय में शिकायतों का निराकरण करने हेतु आज एक शिविर भी आयोजित किया.जिसमें मुख्य कार्यपालन अधिकारी ज़िला पंचायत विदिशा भी उपस्थित हुए,और सभी पेंडिंग शिकायतों का निराकरण किया गया,जिसकी प्रशंसा भी की जा रही है.

                 आज का दिन बड़ा गहमा-गहमी से भरा हुआ था,जहां एक और प्रतिनियुक्ति अवधी पूर्ण कर चुके जनशिक्षकों ने ज़िला पंचायत सी.ई.ओ.को ज्ञापन दिया,जिसमें मांग की गई कि,जनशिक्षकों की वापसी काउंसलिंग करा कर की जाये.गौरतलब बात यह है कि,ज़िले से वर्तमान प्रतिनियुक्ति अमले की वापसी के आदेश हो चुके हैं,जिस कारण ये अमला थोड़ा निराश है,और निराशा का कारण है कि,उनकी स्कूल वापसी उनके अनुसार नही हो पा रही है.
         
               इधर जनपद शिक्षा केंद्र में नवीन प्रतिनियुक्ति पर जनशिक्षक पद पर भाविष्य में काम करने वाले जनशिक्षकों के आदेशों का वितरण किया गया.

मंगलवार, 1 नवंबर 2016

बी.ए.सी.करेंगे ज्वॉइन.......

बी ए सी

बी ए सी

                   विकासखण्ड अकादमिक समन्वयक और जनशिक्षकों के नवीन प्रतिनियुक्ति आदेशों का सम्बंधितों द्वारा इंतेज़ार किया जा रहा था.कुछ दिन पहले ही ज़िला शिक्षा केंद्र ने आदेश भी जारी कर दिए हैं,अब नवीन प्रतिनियुक्ति पर आये बी.ए.सी और जनशिक्षक जनपद शिक्षा केंद्र की कमान सम्भालेंगे.जनपद शिक्षा केंद्र का अब पूरा का पूरा अमला ही नया हो जायेगा.गौरतलब बात ये है कि,अभी कुछ दिन पहले ही जनपद में नवीन बी.आर.सी.श्री नरेश रघुवंशी ने अपनी आमद दी है,जब भी विभाग में कोई भारी फेरबदल होता है तो,लोग कयास लगाने लगते हैं कि,नवीन अधिकारी कर्मचारी किस तरह के होंगे.श्री नरेश रघुवंशी के जनपद शिक्षा केंद्र में आने के बाद भी इसी प्रकार के कयास लगाये जा रहे थे.किन्तु श्री रघुवंशी ने आते ही सुधारात्मक कार्य प्रारम्भ कर दिए हैं,कुछ ही दिनों में जनपद शिक्षा केंद्र की कार्य प्रणाली में बड़ा बदलाव देखने को मिला है.श्री नरेश रघुवंशी पेंडिंग कार्यों को सब से पहले पूरा कर रहे हैं,उनके द्वारा प्रयास ये किया जा रहा है कि,जल्द से जल्द व्यवस्था में सुधार किया जाये.




  • बी.ए.सी करेंगे ज्वॉइन....

           जनपद शिक्षा केंद्र में प्रतिनियुक्ति पर आये बी.ए.सी श्री राकेश भारती और श्री अबरार अंसारी के भी जल्द ही ज्वॉइन करने की सम्भावना है.साथ ही जनशिक्षक पद पर नवीन प्रतिनियुक्ति पर आये अध्यापकों की भी जनशिक्षा केंद्रों में जल्द ही आमद दिए जाने की सम्भावना है....

  • वर्तमान प्रतिनियुक्ति अमला लौटेगा स्कूल....

               वर्तमान में प्रतिनियुक्ति पर कार्यरत अमला अपनी पदस्थ संस्थाओं की और जल्द ही लौटेगा,ज़िले से इस सम्बन्ध में आदेश जारी हो गए हैं.ये ही अमला काउंसलिंग नही किये जाने से दुखी है.वर्तमान में कार्यरत अमले की इच्छा थी कि,उन्हें काउंसलिंग के माध्यम से स्कूलों में भेजा जाना चाहिए था,उनका तर्क भी मज़बूत दिखता  है,सम्बंधितों को कहना है कि,प्रदेश के अन्य ज़िलों में काउंसलिंग कर के ही,वापसी की गई है,किन्तु विदिशा ज़िले में बिना काउंसलिंग के सीधे सम्बंधितों को अपनी प्रतिनियुक्ति से पूर्व की शाला में भेजने के आदेश कर दिए गए हैं.
                   अब जो भी हो पुरानों की वापसी तय है,और नवीन अपनी आमद देने के लिए तैयार बेठे हैं.पुराना अमला इस बात को लेकर उदास है कि,उन्हें मन-माफ़िक़ स्कूल चुनने का अवसर नही मिला,और नये इसलिए खुश हैं कि,उन्हें अब नई जगह नए लोगों के साथ एक अलग ही प्रकार का काम करने का अवसर मिलेगा.....पुरानों को अभी भी आशा है कि,शायद ज़िले के अधिकारी उन पर महरबान हो जाएं,और उनकी काउंसलिंग करा दें....
               अगले कुछ दिनों में सारी तस्वीर साफ हो जायेगी कि,आगे क्या होना है.......

रविवार, 30 अक्तूबर 2016

एक दिया शहीदों के नाम....

 एक दिया शहीदों के नाम......
एक दिया शाहीदों के नाम

          आज सम्पूर्ण भारत में दीपों का पर्व दीपावली बड़ी धूम धाम से मनाया जा रहा है.लोग एक दूसरे को इस महत्वपूर्ण पर्व की बधाइयां दे रहे हैं,हर तरफ खुशी का माहोल है,खासकर सोशल साईट whatsapp,twitter,facebook आदि पर ट्रेफिक बहुत ज़्यादा है,यहां भी बधाईयों और शुभ कामनाओं का खूब आदान प्रदान हो रहा है.इस दीपावली की खास बात ये है कि,हर देश वासी, सीमाओं पर हमारी हिफाज़त करते हुए,शहीद हुए जवानों को भी नमन कर रहा है.एक दिया आज शहीदों के भी नाम का जलाया जा रहा है.ये त्यौहार पूरी तरह से देश भक्ति में डूबा हुआ है,हर किसी के मन में अपने देश के जवानों के लिए श्रद्धा और सम्मान है.

                      वैसे तो भारत त्यौहारों का देश है,यहां विभिन्न समुदाय,ज़ाति धर्म के लोग बड़ी ही एकता और मित्रता के साथ रहते हैं,और अपने-अपने त्यौहार अपने तरीके से मनाते हैं,पर इस बार दीपावली का ये त्यौहार प्रेत्यक देश वासी के लिए खास है.सभी मित्रों,सहभागियों,सहपाठियों और सोशल साईट के group संचालकों और मेम्बर्स को इस लेख के साथ दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं.इस लेख को लिखने के लिए राकेश भारती जी के पोस्ट किये गए चित्र का सहयोग लिया गया है.हर तरफ रोशनी और उजियारा है.पूरा देश रोशन है,यही कामना और प्रार्थना भी है कि,दीपावली के दिन की तरह, रौनक और खुशियाँ सभी की ज़िन्दगी में सदैव रहैं.

नरेश रघुवंशी ने की कसावट......

बी आर सी

                   जनपद शिक्षा केंद्र सिरोंज में नवीन बी.आर.सी श्री नरेश रघुवंशी के आने के बाद जनपद के काम-काज में बदलाव देखने को मिला है,श्री नरेश रघुवंशी कार्य को सर्वोच्च प्राथमिकता दे रहे हैं.कार्यभार ग्रहण करते ही काम में जुट गए हैं.श्री नरेश रघुवंशी के आने के बाद से अकेडमिक कसावट भी देखने को मिल रही है.

  • सी.एम.हेल्प लाईन की शिकायतों का निराकरण किया

         श्री नरेश रघुवंशी ने जनपद शिक्षा केंद्र में लेविल-3 एवं 4 की उन शिकायतों का त्वरित निराकरण किया है,जो लम्बे समय से पेंडिंग चल रहीं थीं.श्री रघुवंशी सी.एम. हेल्प लाईन की शिकायतों को घमभीरता से ले रहे हैं,इस सम्बन्ध में विकासखण्ड स्तर पर दिनांक 02.11.16 को तहसील परिसर में एक केम्प आयोजित किये जाने की भी खबर है,जिसमें सी.एम.हेल्प लाईन की समस्त शिकायतों का निराकरण एक ही दिन में किये जाने की योजना है.

  • जनशिक्षकों को दिया छठवां वेतनमान

                बी.आर.सी श्री नरेश रघुवंशी ने विकासखण्ड में सबसे पहले जनशिक्षकों और बी.ए.सी को अक्टूबर माह से छठवां वेतनमान दिया और शीघ्रता से दीपावली पर्व को देखते हुए,सम्बंधितों का वेतन जारी किया.

शुक्रवार, 28 अक्तूबर 2016

खुले में शौच से मुक्ति हेतु मानव श्रंखला...

सुवछता

     सुवच्छ भारत और उन्नत भारत की कल्पना को साकार करने के लिए,देश और राज्य की सरकारें भरसक प्रयास कर रही हैं.खुले में शौच मुक्त भारत बनाने के प्रयास सतत जारी हैं.इसी सम्बन्ध में जनपद पंचायत में मीटिंग आयोजित की गई,जिसमें नव नियुक्त विकासखण्ड स्त्रोत समन्वयक नरेश रघुवंशी भी सम्मिलित हुए.आगामी 5 नवम्बर को खुले में शौच से मुक्ति हेतु विस्तृत कार्यक्रम आयोजित किये जाएंगे,जिसमें मध्य प्रदेश के प्रत्येक ग्राम में रैलियां निकाली जायेगीं और मानव श्रखलां बनाकर खुले में शौच से मुक्ति हेतु जनसमुदाय को जागरूक किया जायेगा.
       सरकार का प्रयास है कि,भारत में कहीं भी कोई भी खुले में शौच के लिए न जाये.भारत की सुवच्छता और सम्पन्नता के लिए आवशयक है कि,प्रेत्यक परिवार में शौचालय हो,और परिवार के सदस्य शौचालय का उपयोग भी करें,देखने में यह आता है कि,आज भी ग्रामों में खुले में शौच वाली परंपरागत प्रकिर्या प्रचलित है,सरकार का प्रयास यह है कि,लोगों को इस सम्बन्ध में जागरूक किया जाये.और खुले में शौच जाने की आदत से सम्बंधितों को मुक्ति दिलाई जाये.

बुधवार, 26 अक्तूबर 2016

सुवच्छता की अलख जगाने के प्रयास.....


  • सुवछता की अलख जगाने के प्रयास

सुवच्छता

       मध्य प्रदेश में आज का दिन सुवच्छता के नाम रहा.विभिन्न स्थानों पर सुवच्छता को लेकर छात्र एवं छात्राओं की रैलियाँ आयोजित की गईं,बाद-विवाद प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया.देश भर में जो सुवच्छता की जागरूकता फैलाई जा रही है उसके सकारात्मक परिणाम भी देखने को मिल रहे हैं.भारत जैसे विशाल देश में कोई भी योजना,सन्देश को देश भर में अमल कराने में समय लगता है.धीमी गति से किन्तु सुखद परिणाम देने वाली सुवच्छता की जागरूकता मध्य प्रदेश में भी देखने को मिल रही है.लोग इसका महत्व समझ भी रहे हैं,सरकारी अमला अपने स्तर से भर पूर प्रयास भी कर रहा है.
सुवच्छता

  •            भगवन्तपुर में भी हुआ कार्यक्रम
             विकासखण्ड सिरोंज के ग्राम भगवन्तपुर में भी आज एक कार्यक्रम आयोजित करके सुवच्छता की अलख जगाई गई.हायर सेकण्डरी स्कूल की प्राचार्या श्रीमती कल्पना जेन सहित समस्त स्टाफ ने इस कार्यक्रम में सहभागिता की,स्कूल के बच्चों के प्रश्नों का समाधान किया गया,चित्र और वाद विवाद के माध्यम से सुवच्छता का महत्व समझाया गया.
सुवच्छता

सुवच्छता
  • जनपद सी.ई.ओ.एवं जनशिक्षक ने किया ग्रामों का दौरा......

            जनपद पंचायत सिरोंज के सी.ई.ओ. एवं जनशिक्षक उमकार सिंह रघुवंशी द्वारा भी आज विभिन्न ग्रामों का दौरा कर के सुवच्छता जागरूकता कार्यक्रमों में सहभागिता की गई.
सुवच्छता

  • जनशिक्षक बच्चों के बीच.....

                 जनशिक्षक कैलाश कुमार कुशवाह अपनी विशेष कार्य प्रणाली के लिए जाने जाते हैं इन्होंने भी आज विभिन्न स्कूलों का निरीक्षण किया.कुछ समय बच्चों के बीच व्यतीत किया,बच्चों को सुवच्छता का महत्व भी समझाया गया.
              बात जब भी सुवच्छता की होती है तो नज़र के सामने सुवच्छ और सुंदर भारत की तस्वीर सामने होती है.लोगों का कहना है भारत सरकार ने जो सुवच्छता की अलख जगाई है,यदि इसे विशेष आयोजनों से हटा कर प्रतिदिन की दिनचर्या में शामिल कर लिया जाये तो,वह दिन दूर नही जब हमारा सुवस्थय,सुंदर और शक्तिशाली देश दुनिया के नक़्शे पर अपनी चमक बिखेर रहा होगा,इसके लिए सांकेतिक सफाई अभियानों के स्थान पर वास्तविक प्रयास किये जाने की ज़रूरत है.

समग्र पोर्टल पर काम प्रारम्भ.....


  • समग्र पोर्टल पर काम प्रारम्भ
  •            समग्र पोर्टल पर आज से मेपिंग और प्रोफाइल का काम प्रारम्भ हो गया है,अभी समग्र पोर्टल बन्द होने से मेपिंग का कार्य पिछड़ रहा था.ज़िला शिक्षा अधिकारी द्वारा विकासखण्ड के अधिकारियों को लगातार मेपिंग और प्रोफाइल का काम पूरा करने का अल्टीमेटम दिया जा रहा है.मेपिंग में विदिशा ज़िले का काम पिछड़ रहा है.विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी सिरोंज श्री ओ.पी.विश्वकर्मा का कहना है कि,पोर्टल बन्द होने से ये काम रुका हुआ था,आज से समग्र पोर्टल पर काम शुरू होने की खबर है,जल्द ही इस कार्य को पूर्ण कर लिया जायेगा,श्री विश्वकर्मा का ये भी कहना है कि,विकाशखण्ड स्त्रोत समन्वयक कक्षा-1से 8 तक की मेपिंग और छात्र प्रोफाइल का काम जल्द पूर्ण कराएं,जिससे विकासखण्ड की स्थिति में सुधार आसके.इधर जनपद शिक्षा केंद्र में नवीन बी.आर.सी श्री नरेश रघुवंशी ने आज जनपद शिक्षा केंद्र के अमले की बैठक ली है,जिसमें सम्बंधितों को शासकीय योजनाओं को समय पर पूर्ण करने के निर्देश दिए गए.
  • ज़िले के मेपिंग में पिछड़ रहे दो संकुल सिरोंज के....
  •                ऐसे समाचार हैं कि,मेपिंग कार्य में विकास खण्ड सिरोंज के उत्कृष्ट संकुल और कन्या बासोदा के बाद कन्या सिरोंज के संकुलों की मेपिंग,प्रोफाइल का काम पिछड़ रहा है.
  •           जानकारों का मानना है सिरोंज विकासखण्ड का कुछ काम"लाक" नही हुआ है,यदि प्रोफाइल को लॉक कर दिया जाये और शेष रही प्रोफाइल को पूर्ण कर लिया जाये तो,सिरोंज विकासखण्ड का ये कार्य दो दिन में पूर्ण हो जायेगा...
  •          अब देखने वाली बात ये है कि,शासकीय,अशासकीय स्कूल कब तक इस काम को पूर्ण करते हैं......

मंगलवार, 25 अक्तूबर 2016

नरेश रघुवंशी बने बी.आर.सी........

बी आर सी

नरेश रघुवंशी बने बी.आर.सी.......
                 जनपद शिक्षा केंद्र सिरोंज में नवीन जनशिक्षकों और बी.ए.सी के बदलाव से पहले एक और बड़ा बदलाव आज देखने को मिला.ज़िला शिक्षा विभाग ने आज निखलेश श्रीवास्तव की जगह नरेश रघुवंशी को सिरोंज का बी.आर.सी बनाया है.नरेश रघुवंशी ने आज जनपद शिक्षा केंद्र सिरोंज में उपस्थित होकर बी.आर.सी सिरोंज का कार्यभार ग्रहण किया.उपस्थित जनशिक्षकों और कर्मचारियों से चर्चा भी की.
बी आर सी

नरेश रघुवंशी का हुआ स्वागत.....
            जहां जनपद शिक्षा केंद्र में नवीन बी.आर.सी श्री नरेश रघुवंशी का स्वागत किया गया,वहीं अन्य स्थानों पर भी श्री रघुवंशी का फूल माला पहनाकर स्वागत किया गया.
बी आर सी
बी आर सी

नरेश रघुवंशी से उम्मीदें.....
                  विकासखण्ड को श्री नरेश रघुवंशी से उम्मीदें कुछ ज़्यादा ही हैं,अभी से लोग उनकी कार्य प्रणाली की प्रशंसा कर रहे हैं,शिक्षकों को उम्मीद है कि नवीन बी.आर.सी शिक्षा विभाग में कुछ सुधार अवश्य करेंगें.
बी आर सी

चुनोतियाँ भी कम नहीं?
                       जनपद शिक्षा केंद्र में काम बहुत हैं,ज़िले द्वारा कभी-कभी जानकारियां  रातों रात मंगाई जाती हैं,उसके लिए अभी से उनको तैय्यार रहना पड़ेगा.
बी आर सी
मिशन में पांचवें बी.आर.सी हैं नरेश रघुवंशी.....
                        अग्निवेश आर्य,मनोज शर्मा,बाबू लाल मीणा और निखलेश श्रीवास्तव के बाद मिशन की कमान अब नरेश रघुवंशी के हाथों में हैं.जनसमुदाय को आशा है कि,नवीन बी.आर.सी मिशन का संचालन अच्छे से करेंगे,समस्याओं को सुनेंगें और उनका निकारण करने का भी प्रयास करेंगे.