बी.ए.सी लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
बी.ए.सी लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

मंगलवार, 8 नवंबर 2016

राकेश भारती ने ज्वॉइन किया......


     जनपद शिक्षा केंद्र सिरोंज में नवीन प्रतिनियुक्ति अमले की ज्वाइनिंग की प्रक्रिया चल रही है.जनशिक्षक अपने सम्बंधित जनशिक्षा केंद्र पर उपस्थित हो चुके हैं.बी.ए.सी अबरार अंसारी की ज्वाइनिंग के बाद आज,बी.ए.सी राकेश भारती ने अपना पदभार ग्रहण किया.


                आज नवीन बी.आर.सी श्री नरेश रघुवंशी ने राकेश भारती को बी.ए.सी के पद पर ज्वॉइन कराया है.नवीन बी.आर.सी के आने के बाद जनपद शिक्षा केंद्र के कार्यों में बदलाव आया है.श्री नरेश रघुवंशी ने काम को प्राथमिकता दी है,हर काम को समय से किये जाने के प्रयास किये जा रहे हैं,कार्यों मे कसावट देखने को मिल रही है.नवीन जनशिक्षकों की कल बैठक रखी गई है,जिससे नवीन जनशिक्षक कार्यों को समझ सकें,और शासन की मनशा अनुसार निश्चित समय सीमा में जनपद के कार्य सम्पन्न किये जा सकें.

  • आज सोशल साईट पर राकेश भारती छाये रहे.

                आज अध्यापक संघर्ष समिति के सदस्यों की मोजुदगी में राकेश भारती के बी.ए.सी के पद पर ज्वॉइन करने के बाद,सोशल साईट पर बधाइयों को दौर शुरू हो गया है,ये राकेश भारती की लोकप्रियता का ही परिणाम है कि,आज सोशल साईट पर राकेश भारती छाये हुए हैं.हर कोई उन्हें बधाई दे रहा है,इस लेख का उद्देश्य भी राकेश भारती को नवीन ज़िम्मेदारी की बधाई दी जाना है,साथ ही नवीन प्रतिनियुक्ति वाले पूरे साथियों को भी बधाई ,और अब बधाइयों के बाद सभी को काम पर लग जाना चाहिए.

  • आज ज़िले में काउंसलिंग भी हुई.

                वर्तमान जनशिक्षकों की स्कूल वापसी के क्रम में आज विदिशा में सिरोंज के लगभग 10 जनशिक्षकों को उनके मन माफिक स्कूल चयन करने का अवसर मिला.शेष जनशिक्षकों को भी स्कूल चयन का अवसर दिए जाने की मांग अब भी सम्बंधितों द्वारा की जा रही है,लेकिन ज़िले के अधिकारी इस सम्बन्ध में कुछ सुनने को तैय्यार नही है,देखते हैं आगे क्या होता है?