संविदा शिक्षक लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
संविदा शिक्षक लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

शनिवार, 22 अक्तूबर 2016

संविदा शिक्षकों का हुआ संविलियन....


  •  विदिशा ज़िले में सन 2013 में संविदा शाला शिक्षक के पद पर नियुक्त संविदा शिक्षकों के संविलयन आदेश ज़िला पंचायत ने जारी कर दिए हैं,शिक्षकों का ये वर्ग अध्यापक संवर्ग में सम्मिलित हो गया है,अध्यापक संवर्ग में शामिल होने से अब इनका पदनाम संविदा शिक्षक के स्थान पर सहायक अध्यापक,अध्यापक और वरिष्ठ अध्यापक रहेगा,संविदा शिक्षक संविलियन किये जाने से प्रसन्न दिखाई दे रहे हैं.क्योंकि मध्य प्रदेश के कुछ ज़िलों में ये काम पहले ही हो गया था,और जब विदिशा ज़िले के संविदा शिक्षकों के साथ ही नियुक्त अन्य ज़िले के संविदा शिक्षक अपने छठवें वेतनमान की पेयस्लिप सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे थे तो,यहां के संविदा शिक्षक अपने आप से निराश थे,क्योंकि उनके संविलियन आदेश नही होने से उन्हें अक्टूबर माह का वेतन छठवें वेतनमान के आधार पर नही मिलना था.
  • संविदा शिक्षकों ने ज़िले के अधिकारियों  माना आभार
  •             संविदा शिक्षकों ने संविलियन आदेश दीपावली के पूर्व जारी किये जाने को लेकर ज़िले के अधिकारियों के प्रति आभार व्यक्त किया है,अब अगर संकुल स्तर से कोई देर दारी नही होती है तो,विदिशा ज़िले के संविदा शिक्षकों को भी अक्टूबर के वेतन के साथ छठवां वेतनमान मिल जायगा,और इन शिक्षकों के पदनाम संविदा शिक्षक भी परिवर्तित होकर अध्यापक कहलाया जाने लगेगा.
  • अब आहरण अधिकारियों पर है नज़र
  •                       संविदा शिक्षक से हाल ही में अध्यापक संवर्ग में सम्मलित हुए,नवीन अध्यापक समूह के शिक्षक अब आहरण अधिकारियों पर नज़र रखे हुए हैं,उनका कहना है कि,ज़िले के अधिकारियों ने तो उन्हें समय रहते दीपावली का तोहफा दे दिया है,अब विकासखण्ड के अधिकारी क्या वास्तव में,अक्टूबर का वेतन छठवें वेतनमान के आधार पर देकर,उन्हें वास्तविक रूप से अध्यापक संवर्ग में दीपावली से पूर्व सम्मलित होने का अहसास करापाएगें अथवा नही.