जनशिक्षक लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
जनशिक्षक लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

रविवार, 9 अक्तूबर 2016

स्कूल वापसी....


         विदिशा ज़िले में काउंसलिंग उपरांत नवीन जनशिक्षक आदेश का इंतेज़ार कर रहे हैं वहीं वर्तमान में कार्यरत जनशिक्षक इस इंतेज़ार में बेठे हैं कि,शासन उनकी भी काउंसलिंग कर के उन्हें उनकी इच्छानुसार शाला में भेज दे।किन्तु आज कल चर्चा का विषय ये है कि,विदिशा ज़िले में प्रतिनियुक्ति पर कार्यरत अमले को उनकी मूल पदस्थ शाला में ही भेजा जायेगा।इस प्रकार की चर्चाओं से वर्तमान में कार्यरत अमला दुखी है,उनका कहना है कि,अन्य स्थानों की भाँति विदिशा ज़िले में भी वर्तमान कार्यरत अमले की भी काउंसलिंग करायी जाना चाहिए।खबर ये भी है कि,रायसेन ज़िले सहित अन्य जगहों पर ये सब कार्य समय रहते कर लिए गए हैं।किन्तु विदिशा ज़िले में ये काम क्यों पिछड़ रहा है।ये बात भी लोगों के समझ में नही आ रही है।ऐसे समाचार भी हैं कि,अन्य स्थानों पर मिशन में प्रतिनियुक्ति पर कार्यरत अमले को उनकी इच्छानुसार शालाएं आवंटित की गई हैं।इसलिए विदिशा ज़िले के अध्यापक भी चाह रहे हैं कि,उनकी स्कूल वापसी उनकी इच्छानुसार ही हो।खेर जो भी हो ज़िले के अधिकारियों से अध्यापक ये ही उम्मीद लगाये हुए हैं कि,वर्तमान प्रतिनियुक्ति पर कार्यरत अमले की काउंसलिंग करवा कर ही स्कूल वापिस भेजा जाये।