समग्र मेपिंग लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
समग्र मेपिंग लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

बुधवार, 26 अक्तूबर 2016

समग्र पोर्टल पर काम प्रारम्भ.....


  • समग्र पोर्टल पर काम प्रारम्भ
  •            समग्र पोर्टल पर आज से मेपिंग और प्रोफाइल का काम प्रारम्भ हो गया है,अभी समग्र पोर्टल बन्द होने से मेपिंग का कार्य पिछड़ रहा था.ज़िला शिक्षा अधिकारी द्वारा विकासखण्ड के अधिकारियों को लगातार मेपिंग और प्रोफाइल का काम पूरा करने का अल्टीमेटम दिया जा रहा है.मेपिंग में विदिशा ज़िले का काम पिछड़ रहा है.विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी सिरोंज श्री ओ.पी.विश्वकर्मा का कहना है कि,पोर्टल बन्द होने से ये काम रुका हुआ था,आज से समग्र पोर्टल पर काम शुरू होने की खबर है,जल्द ही इस कार्य को पूर्ण कर लिया जायेगा,श्री विश्वकर्मा का ये भी कहना है कि,विकाशखण्ड स्त्रोत समन्वयक कक्षा-1से 8 तक की मेपिंग और छात्र प्रोफाइल का काम जल्द पूर्ण कराएं,जिससे विकासखण्ड की स्थिति में सुधार आसके.इधर जनपद शिक्षा केंद्र में नवीन बी.आर.सी श्री नरेश रघुवंशी ने आज जनपद शिक्षा केंद्र के अमले की बैठक ली है,जिसमें सम्बंधितों को शासकीय योजनाओं को समय पर पूर्ण करने के निर्देश दिए गए.
  • ज़िले के मेपिंग में पिछड़ रहे दो संकुल सिरोंज के....
  •                ऐसे समाचार हैं कि,मेपिंग कार्य में विकास खण्ड सिरोंज के उत्कृष्ट संकुल और कन्या बासोदा के बाद कन्या सिरोंज के संकुलों की मेपिंग,प्रोफाइल का काम पिछड़ रहा है.
  •           जानकारों का मानना है सिरोंज विकासखण्ड का कुछ काम"लाक" नही हुआ है,यदि प्रोफाइल को लॉक कर दिया जाये और शेष रही प्रोफाइल को पूर्ण कर लिया जाये तो,सिरोंज विकासखण्ड का ये कार्य दो दिन में पूर्ण हो जायेगा...
  •          अब देखने वाली बात ये है कि,शासकीय,अशासकीय स्कूल कब तक इस काम को पूर्ण करते हैं......