खुले में शौच से मुक्ति हेतु मानव श्रंखला लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
खुले में शौच से मुक्ति हेतु मानव श्रंखला लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

शुक्रवार, 28 अक्तूबर 2016

खुले में शौच से मुक्ति हेतु मानव श्रंखला...

सुवछता

     सुवच्छ भारत और उन्नत भारत की कल्पना को साकार करने के लिए,देश और राज्य की सरकारें भरसक प्रयास कर रही हैं.खुले में शौच मुक्त भारत बनाने के प्रयास सतत जारी हैं.इसी सम्बन्ध में जनपद पंचायत में मीटिंग आयोजित की गई,जिसमें नव नियुक्त विकासखण्ड स्त्रोत समन्वयक नरेश रघुवंशी भी सम्मिलित हुए.आगामी 5 नवम्बर को खुले में शौच से मुक्ति हेतु विस्तृत कार्यक्रम आयोजित किये जाएंगे,जिसमें मध्य प्रदेश के प्रत्येक ग्राम में रैलियां निकाली जायेगीं और मानव श्रखलां बनाकर खुले में शौच से मुक्ति हेतु जनसमुदाय को जागरूक किया जायेगा.
       सरकार का प्रयास है कि,भारत में कहीं भी कोई भी खुले में शौच के लिए न जाये.भारत की सुवच्छता और सम्पन्नता के लिए आवशयक है कि,प्रेत्यक परिवार में शौचालय हो,और परिवार के सदस्य शौचालय का उपयोग भी करें,देखने में यह आता है कि,आज भी ग्रामों में खुले में शौच वाली परंपरागत प्रकिर्या प्रचलित है,सरकार का प्रयास यह है कि,लोगों को इस सम्बन्ध में जागरूक किया जाये.और खुले में शौच जाने की आदत से सम्बंधितों को मुक्ति दिलाई जाये.