शनिवार, 23 दिसंबर 2023

दिव्यांग बच्चों को उपकरण वितरित किये गए

दिव्यांग बच्चों को उपकरण वितरित किये गए
आज जनपद शिक्षा केन्द्र सिरोंज में राज्य शिक्षा केन्द्र भोपाल द्वारा आवंटित तिथि दिनाँक 23-12-2023 को दिव्यांग बच्चों को उपकरण वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया कार्यक्रम से एक सप्ताह पूर्व ही बी.आर.सी श्री ओमप्रकाश रघुवंशी जी द्वारा जनशिक्षको की समीक्षा बैठक आयोजित कर सम्पूर्ण तैयारियों कर ली गई थी श्री ओमप्रकाश रघुवंशी जी द्वारा सभी जनशिक्षको को कार्यक्रम के लिए कार्य आवंटित कर दिए थे तथा उक्त कार्यक्रम की सतत मॉनिटरिंग भी श्री ओमप्रकाश रघुवंशी जी द्वारा की जा रही थी
उपकरण वितरण कार्यक्रम में जिला शिक्षा केन्द्र विदिशा से ""ए.पी.सी(आईईडी) श्रीमती ज्योति केदारे मेडम" विशेष रूप से उपस्थित रहीं तथा उनकी उपस्थिति में ही उपकरण वितरण कार्यक्रम प्रारंभ हुआ ऐलिमको की टीम भी निश्चित समय पर कार्यक्रम स्थल पर पहुंच गई थी
      जनपद शिक्षा केन्द्र के दिव्यांग बच्चों के उपकरण वितरण कार्यक्रम में सभी जनशिक्षकों तथा समन्वयकों,शिक्षकों के साथ लटेरी विकासखण्ड में पदस्थ एम.आर.सी श्री सतीश कुमार शर्मा ने कार्यक्रम के सफल संचालन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई 
जनपद शिक्षा केन्द्र सिरोंज के स्टॉफ द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित दिव्यांग बच्चों का पंजीयन किया गया तथा दिव्यांग बच्चों के पालकों को टोकन वितरित किये गए मंच का संचालन श्रीमती ज्योति केदारे मेडम,श्री ओमप्रकाश रघुवंशी जी एवं श्री दिलीप भावसार के द्वारा किया गया कार्यक्रम प्रभारी श्री भगत सिंह रघुवंशी, श्री ओमकार रघुवंशी, श्री ओ.पी नामदेव द्वारा समस्त व्यवस्थाएं देखी जा रही थीं 
दिव्यांग बच्चे एवं पालकों के चेहरे प्रसन्न दिखाई दे रहे थे दिव्यांग बच्चे भी उपकरण प्राप्त कर के खुश थे ऐलिमको की टीम द्वारा दिव्यांग बच्चे का उपकरण प्राप्त करते हुए ऑनलाइन इंट्री की जा रही थी तथा आवश्यकता पड़ने पर उपस्थित पालकों को मार्गदर्शित भी किया जा रहा था
स्थानीय पार्षद महोदय तथा माननीय जनप्रतिनिधियों ने भी दिव्यांग बच्चों को तिलक लगाकर फूल माला पहनाई तथा दिव्यांग बच्चों का उत्साहवर्धन किया


विकासखण्ड स्त्रोत समन्वयक श्री ओमप्रकाश रघुवंशी जी द्वारा दिव्यांग बच्चों को उपकरण वितरण के पश्चात भोजन के पैकिट एवं परिवहन राशि भी वितरीत करवाई 

श्री अजय सेन,श्री ओमकार रघुवंशी,श्री धुरुव नारायण शर्मा,श्री ज़ाहिद मोहम्मद,श्री उमेशचन्द्र कनेरिया,श्री दौलत पंथी,श्री मुकेश भावसार,श्री राकेश सोनी,श्री सुरेश जैन,श्री ओ.पी.नामदेव,श्री मुकेश अहिरवार,श्री राजेन्द्र रघुवंशी,श्री मुईन उद्दीन,श्री भगवान सिंह रघुवंशी,श्री सत्यप्रकाश आर्य,श्री रज्जू लाल जाटव,श्री भगत सिंह रघुवंशी,श्री देशराज खान,श्री देवी सिंह राजपूत,श्री शोएब खान यह जनपद शिक्षा केंद्र सिरोंज के जनशिक्षकों की टीम है तथा श्री महेश शर्मा,श्री विष्णुप्रसाद शर्मा बी.ए.सी एवं श्री प्रवीण जैन,श्री राम बाबू तथा श्री यतेन्द्र पाण्डेय,श्री राजीव शर्मा,श्री राहुल सक्सेना श्री विशन लाल सहित सभी साथी जिनका भूल वश नाम नही आया हो सभी विगत दिवस से कार्यक्रम के सफलता पूर्वक पूर्ण किये जाने हेतु प्रयासरत थे   
बी.आर.सी. श्री ओमप्रकाश रघुवंशी, ए.पी.सी.ज्योति केदारे मेडम लटेरी एम्.आर.सी श्री सतीश कुमार शर्मा तथा श्री दिलीप भावसार सहित समस्त जनशिक्षकों एवं स्टाफ के सहयोग से एलिम्को द्वारा सिरोंज के 45 दिव्यांग बच्चों को उपकरण वितरित किये गये.श्री ओमप्रकाश रघुवंशी द्वारा सभी का सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया 



शनिवार, 2 दिसंबर 2023

दिव्यांग बच्चों ने अपनी प्रतिभाओं के कौशल दिखाए

विदिशा ज़िले के विकासखण्ड सिरोंज में " विश्व दिव्यांग दिवस" के अवसर पर जनपद शिक्षा केन्द्र सिरोंज में *ब्लॉक स्तरीय कार्यक्रम* दिनाँक 29-11-2023 को आयोजित किया गया जिसमें "दिव्यांग बच्चों" ने खेलकूद,सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भाग लिया
*विकासखण्ड स्तरीय कार्यक्रम का प्रारंभ विकासखण्ड स्त्रोत समन्वयक श्रीओमप्रकाश रघुवंशी जी ने किया**
**ब्लॉक स्तरीय** कार्यक्रम में शिक्षकों एवं जनशिक्षको ने पूर्ण सहयोग किया तथा कार्यक्रम स्थल पर निश्चित समय पर उपस्थित रहे
**विश्व दिव्यांग दिवस **के अवसर पर ब्लॉक स्तरीय कार्यक्रम में सवर्प्रथम दिव्यांग बच्चों के पंजीयन किये गए उसके पश्चात खेलकूद एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं
**कार्यक्रम का प्रारंभ दिव्यांग बच्चों की 50 मीटर और 100 मीटर दौड़ से किया गया**
सर्वप्रथम "बालक वर्ग" में दौड़ आयोजित की गई
  

  
**बालक  वर्ग की दौड़ के पश्चात बालिका वर्ग की दौड़ आयोजित की गई**
"बालिका वर्ग" में दौड़ प्रतियोगिता में भाग लेती छात्राएं
**नींबू दौड़** के नियम दिव्यांग बच्चों को बताए और समझाए गए इसके पश्चात दौड़ आयोजित की गई दिव्यांग बच्चे एक ख़ुशनुमा माहौल का आनंद लेते हुए उत्साह के साथ दौड़ में सम्मिलित हुए
"बालिका वर्ग" की **कुर्सी दौड़** आयोजित की गई जिसमें छात्राओं ने सहभागिता की तथा दौड़ के पश्चात दिव्यांग छात्राओं में खुशी का माहौल  था बच्चे खेलकूद में आनन्द ले रहे थे और उत्साह के साथ प्रतियोगिताओं में सम्मिलित हो रहे थे
"बालक वर्ग" की **कुर्सी दौड़** का चित्र जिसमें बालकों ने सहभागिता की और प्रसन्नता भी व्यक्त की
छात्राओं की **बाल्टी बॉल** प्रतियोगिता आयोजित हुई जिसमें छात्राओं द्वारा बॉल को बाल्टी में फेंकने के प्रयास किये गए और आनन्द भी उठाया साथ ही पालक भी दर्शकों की भूमिका में थे अपने बच्चों के खिले और मुस्कान से भरे चेहरे देख कर पालक भी बहुत खुश नजर आ रहे थे
"बालक वर्ग" में भी **बाल्टी बॉल** प्रतियोगिता आयोजित हुई
**बॉल ** के बाल्टी में जाते ही दिव्यांग बच्चे बहुत प्रसन्न हो रहे थे
"बालिका वर्ग" की **गायन प्रतियोगिता** भी आयोजित की गई दिव्यांग छात्रा गायन प्रतियोगिता में सहभागिता करती हुई
"बालक वर्ग"  की **गायन प्रतियोगिता** का दृश्य
**बालक वर्ग** की  "नृत्य" प्रतियोगिता का दृश्य
**छात्राओं द्वारा  नृत्य प्रतियोगिता में सहभागिता की तथा उपस्थित पालकों ने तालीयाँ बजाकर बच्चों का उत्साहवर्धन किया**

"चित्रकला" प्रतियोगिता में सहभागिता करते हुए बच्चे तथा चित्रों में रंग भरते हुए
चित्रों में रंग भरने के  पश्चात दिव्यांग बच्चों द्वारा "रंगोली" प्रतियोगिता में सहभागिता की

(ब्रेल एवं सांकेतिक भाषा का पूर्व में प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके शिक्षकों की भी प्रतियोगिता आयोजित की गई)
**ब्लॉक स्तरीय दिव्यांग बच्चों के इस कार्यक्रम में दिव्यांग बच्चों के पालक/माता/पिता और अभिभावक भी बड़ी संख्या में सम्मिलित हुए और दिव्यांग बच्चों का उपस्थित पालकों ने उत्साहवर्धन भी किया**
**कार्यक्रम के सम्पन्न होने पर बी.आर.सी.श्री ओमप्रकाश रघुवंशी जी एवं जनशिक्षकों तथा शिक्षकों ने समस्त दिव्यांग बच्चों को परिवहन पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र वितरित किये**

***कार्यक्रम की संक्षिप्त झलकियां***
विश्व दिव्यांग दिवस के अवसर पर सिरोंज विकासखण्ड में ब्लॉक स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किया गया सिरोंज में कक्षा-1 से 8 तक कुल दिव्यांग छात्रों की संख्या 491 है तथा शासकीय स्कूलों में दर्ज कुल दिव्यांग छात्रों की संख्या 462 है ब्लॉक स्तरीय कार्यक्रम में दिव्यांग बच्चे सम्मिलित हुए कार्यक्रम में विभिन्न प्रतियोगिताओं रंगोली,चित्रकला,50 मीटर-100 मीटर दौड़,कुर्सी दौड़,नीबू दौड़,गायन,इत्यादि कार्यक्रम आयोजित किये गए कार्यक्रम में सम्मिलित दिव्यांग बच्चों एवं पालकों को भोजन पैकिट वितरित किये गए कार्यक्रम के समापन पर समस्त दिव्यांग बच्चों को पुरुस्कार प्रमाणपत्र वितरित किये गए
***समाचार पत्रों में प्रकाशित समाचार***
               
       विशेष आवशयकता वाले बच्चों को दिए गए नाम "दिव्यांग" के अनुसार ही इन बच्चों में प्रतिभाओं की कोई कमी नही है,बस आवशयकता है,अवसर और सुविधाओं की,जब भी इन दिव्यांग बच्चों को अवसर मिलता है,ये अपनी प्रतिभा से सब को ये सोचने पर मजबूर कर देते हैं कि,यह भी किसी से कम नही है,बल्कि आम बच्चों से ज़्यादा कला,बुद्धिमता और प्रतिभाएं इन दिव्यांग बच्चों के अंदर मौजूद हैं,दिव्यांग बच्चों की इन्हीं प्रतिभाओं को निखारने और सब के सामने लाने का काम आज सिरोंज के ब्लॉक स्तरीय खेलकूद एवं सांसकृतिक कार्यक्रम में किया गया