अध्यापक एक्टिविटी लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
अध्यापक एक्टिविटी लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

मंगलवार, 4 अक्तूबर 2016

ज़िला पंचायत सी.ई.ओ. को ज्ञापन.....


           आज विदिशा ज़िले के अध्यापकों ने ज़िला पंचायत सी.ई.ओ. को ज्ञापन दिया।अध्यापकों ने अपने वेतन में चौथी किश्त जोड़ने सम्बन्धी आदेश जारी करने की मांग की।साथ ही नवीन संविदा शिक्षक जिनकी परिवीक्षा अवधि पूर्ण हो गई है,उनका अध्यापक संवर्ग में संविलियन शीघ्र करने की भी मांग की।


               आज कल चर्चा का विषय बना हुआ है कि अध्यापक संघठन आज कल अध्यापकों के हितों से जुड़े मुद्दे उठा रहे हैं जिसकी सराहना अध्यापक जगत में हो रही है।पूर्व में इन संघठनों पर ये आरोप लगते थे कि,अध्यापक संघठन धरने,प्रदर्शन,आंदोलन तक ही सीमित हैं,उन्हें अध्यापकों की समस्याओं से कोई लेना देना नही है।पर अब ऐसा लगता है कि अध्यापक अब एक्टिव दिखाई दे रहे हैं।अपनी सक्रियता से अध्यापकों के संघठन अपने होने की,और अध्यापक हितों की रक्षा करते हुए भी दिखाई पड़ते है।खैर बात जो भी हो आज दिया गया ज्ञापन वर्तमान मुद्दों में से एक महत्वपूर्ण मुद्दा है।अध्यापकों की, की गई ये सार्थक पहल निश्चित रूप से रंग लाएगी।