शनिवार, 23 दिसंबर 2023

दिव्यांग बच्चों को उपकरण वितरित किये गए

दिव्यांग बच्चों को उपकरण वितरित किये गए
आज जनपद शिक्षा केन्द्र सिरोंज में राज्य शिक्षा केन्द्र भोपाल द्वारा आवंटित तिथि दिनाँक 23-12-2023 को दिव्यांग बच्चों को उपकरण वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया कार्यक्रम से एक सप्ताह पूर्व ही बी.आर.सी श्री ओमप्रकाश रघुवंशी जी द्वारा जनशिक्षको की समीक्षा बैठक आयोजित कर सम्पूर्ण तैयारियों कर ली गई थी श्री ओमप्रकाश रघुवंशी जी द्वारा सभी जनशिक्षको को कार्यक्रम के लिए कार्य आवंटित कर दिए थे तथा उक्त कार्यक्रम की सतत मॉनिटरिंग भी श्री ओमप्रकाश रघुवंशी जी द्वारा की जा रही थी
उपकरण वितरण कार्यक्रम में जिला शिक्षा केन्द्र विदिशा से ""ए.पी.सी(आईईडी) श्रीमती ज्योति केदारे मेडम" विशेष रूप से उपस्थित रहीं तथा उनकी उपस्थिति में ही उपकरण वितरण कार्यक्रम प्रारंभ हुआ ऐलिमको की टीम भी निश्चित समय पर कार्यक्रम स्थल पर पहुंच गई थी
      जनपद शिक्षा केन्द्र के दिव्यांग बच्चों के उपकरण वितरण कार्यक्रम में सभी जनशिक्षकों तथा समन्वयकों,शिक्षकों के साथ लटेरी विकासखण्ड में पदस्थ एम.आर.सी श्री सतीश कुमार शर्मा ने कार्यक्रम के सफल संचालन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई 
जनपद शिक्षा केन्द्र सिरोंज के स्टॉफ द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित दिव्यांग बच्चों का पंजीयन किया गया तथा दिव्यांग बच्चों के पालकों को टोकन वितरित किये गए मंच का संचालन श्रीमती ज्योति केदारे मेडम,श्री ओमप्रकाश रघुवंशी जी एवं श्री दिलीप भावसार के द्वारा किया गया कार्यक्रम प्रभारी श्री भगत सिंह रघुवंशी, श्री ओमकार रघुवंशी, श्री ओ.पी नामदेव द्वारा समस्त व्यवस्थाएं देखी जा रही थीं 
दिव्यांग बच्चे एवं पालकों के चेहरे प्रसन्न दिखाई दे रहे थे दिव्यांग बच्चे भी उपकरण प्राप्त कर के खुश थे ऐलिमको की टीम द्वारा दिव्यांग बच्चे का उपकरण प्राप्त करते हुए ऑनलाइन इंट्री की जा रही थी तथा आवश्यकता पड़ने पर उपस्थित पालकों को मार्गदर्शित भी किया जा रहा था
स्थानीय पार्षद महोदय तथा माननीय जनप्रतिनिधियों ने भी दिव्यांग बच्चों को तिलक लगाकर फूल माला पहनाई तथा दिव्यांग बच्चों का उत्साहवर्धन किया


विकासखण्ड स्त्रोत समन्वयक श्री ओमप्रकाश रघुवंशी जी द्वारा दिव्यांग बच्चों को उपकरण वितरण के पश्चात भोजन के पैकिट एवं परिवहन राशि भी वितरीत करवाई 

श्री अजय सेन,श्री ओमकार रघुवंशी,श्री धुरुव नारायण शर्मा,श्री ज़ाहिद मोहम्मद,श्री उमेशचन्द्र कनेरिया,श्री दौलत पंथी,श्री मुकेश भावसार,श्री राकेश सोनी,श्री सुरेश जैन,श्री ओ.पी.नामदेव,श्री मुकेश अहिरवार,श्री राजेन्द्र रघुवंशी,श्री मुईन उद्दीन,श्री भगवान सिंह रघुवंशी,श्री सत्यप्रकाश आर्य,श्री रज्जू लाल जाटव,श्री भगत सिंह रघुवंशी,श्री देशराज खान,श्री देवी सिंह राजपूत,श्री शोएब खान यह जनपद शिक्षा केंद्र सिरोंज के जनशिक्षकों की टीम है तथा श्री महेश शर्मा,श्री विष्णुप्रसाद शर्मा बी.ए.सी एवं श्री प्रवीण जैन,श्री राम बाबू तथा श्री यतेन्द्र पाण्डेय,श्री राजीव शर्मा,श्री राहुल सक्सेना श्री विशन लाल सहित सभी साथी जिनका भूल वश नाम नही आया हो सभी विगत दिवस से कार्यक्रम के सफलता पूर्वक पूर्ण किये जाने हेतु प्रयासरत थे   
बी.आर.सी. श्री ओमप्रकाश रघुवंशी, ए.पी.सी.ज्योति केदारे मेडम लटेरी एम्.आर.सी श्री सतीश कुमार शर्मा तथा श्री दिलीप भावसार सहित समस्त जनशिक्षकों एवं स्टाफ के सहयोग से एलिम्को द्वारा सिरोंज के 45 दिव्यांग बच्चों को उपकरण वितरित किये गये.श्री ओमप्रकाश रघुवंशी द्वारा सभी का सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया 



कोई टिप्पणी नहीं: