शुक्रवार, 23 सितंबर 2016

अध्यापक स्ट्राइक डे......



                    अध्यापक संघर्ष समिति सिरोंज की आज महत्वपूर्ण बैठक रखी गई।जिसमें बड़ी संख्या में अध्यापक उपस्थित हुए।अध्यापक नेताओं ने बैठक को सम्बोधित किया और प्रस्तावित 25 सितम्बर को अध्यापकों की होने वाली रैली की तैयारियों की समीक्षा की।



                   ऐसा समझा जा रहा है कि अध्यापकों की सम्भावित रैली पर शासन भी नज़र रखे हुए है।रैली की सुगबुगाहट को देखते हुए सरकार की और से भी सकारात्मक संकेत देखने को मिल रहे हैं।वेतन विसंगतियों को भी दूर करने की बात हो रही है।ऐसा लगता है कि सरकार अध्यापकों से किये वादे को जल्द ही निभा सकती है,पर अध्यापक सरकार के इन संकेतो को शंका की निगाह से देख रहे हैं।इस सम्बन्ध में जब अध्यापकों से चर्चा हुई तो उनका कहना था कि,शासन उनकी प्रस्तावित रैली को रद्द कराना चाहती है।
अब असल बात जो भी हो हम आज की अध्यापक संघर्ष समिति की बैठक की बात कर रहे थे,जिसका सफल समापन हुआ।आगामी रैली को लेकर रणनीति पर सहमति बनी।रैली कितनी सफल होती है यह आम अध्यापकों की सहभागिता पर निर्भर करेगा....25 सितम्बतर नज़दीक है जल्द ही आपके हमारे सामने परिणाम होंगे।अभी यह लग रहा है कि,25 सितम्बर को strike sunday या adhyapak  strike day है शायद।आपको क्या लगता है लिखियेगा......