रविवार, 18 सितंबर 2016

रविवार को भी काम...


             जनपद शिक्षा केंद्र में रविवार के दिन भी काम हो रहा है।चित्र में जनशिक्षक कैलाश कुमार कुशवाह और बी ए सी विष्णु प्रसाद शर्मा जानकारियां एकत्रित करते हुए दिखाई दे रहे हैं।सूचना के अधिकार के तहत चाही गई जानकारीयां एकत्रित करने में समस्त जनशिक्षक बी ए सी लगे हुए हैं।साथ ही अन्य शैक्षणिक गतिविधियों पर भी चर्चा की जा रही है।बी आर सी निखलेश श्रीवस्तव के निर्देशानुसार आज रविवार को भी जनपद शिक्षा केंद्र में काम हो रहा है।

3 टिप्‍पणियां:

Unknown ने कहा…

अबकाश मे भी कार्य करना यह बताता है कि आप अपनी जिम्मेदारी समय सीमा मे निभाने के लिये कितने सजग है ।
आप धन्यबाद के पात्र है ।

Unknown ने कहा…

Goof

Unknown ने कहा…

Good