नवीन जनशिक्षकों की प्रतिनियुक्ति की प्रकिर्या प्रारम्भ हो रही है।ज़िले से इस सम्बन्ध में काउंसलिंग किये जाने के आदेश जारी कर दिए गए हैं
विदिशा ज़िले में 4 अक्टूबर एवं 5 अक्टूबर की तारीख काउंसलिंग हेतु निश्चित की गई है।
गौरतलब बात ये है कि जनपद शिक्षा केंद्र का पूरा का पूरा अमला ही प्रति नियुक्ति पर कार्यरत है।लगभग चार वर्ष पूर्व जनशिक्षक और बी ए सी के पदों पर प्रतिनियुक्ति की गई थी।अब इन कर्मचारीयों की प्रतिनियुक्ति अवधि समाप्त हो चुकी है।वर्ष भर पूर्व से नवीन प्रतिनियुक्ति की प्रकिर्या चल रही थी।बीच में कुछ अध्यापक कोर्ट चले गए थे।तथा अन्य कारणों से ये प्रतिनियुक्ति नही हो पाई थी।जनशिक्षकों की प्रतिनियुक्ति की प्रकिर्या चर्चा का विषय बनी हुई है।वर्तमान जनशिक्षक असमंजस मे हैं कि उनका क्या होगा ?उनको उनकी मूल संस्था में भेजा जायेगा या उनकी भी काउंसलिंग की जायेगी? जो भी हो, वर्तमान को अपने कार्य मुक्ति आदेश का इंतेज़ार है, वहीं नवीन संभावितों को काउंसलिंग का।
अब देखना ये है कि नवीन जनशिक्षकों को काउंसलिंग उपरान्त आदेश कितने समय में मिलते हैं।
2 टिप्पणियां:
सही है
Thanx sengar sb
एक टिप्पणी भेजें