सोमवार, 19 सितंबर 2016

ये डेंगू का जादू है.....


                 ये डेंगू का जादू है सर चड़ कर के बोलेगा।डेंगू जेसी बीमारी से बचने के जतन करने के बजाय लोग उसको हल्के में ले रहे हैं।यह हंसी मज़ाक का मुद्दा बन गया है।कॉमेडी शो में डेंगू का खूब मज़ाक बन रहा है।प्रतिभावान कला कार चित्र अनुसार चित्र बना कर लोगों के चेहरे पर मुस्कान लाने का काम कर रहे हैं।पर डेंगू को घमभीरता से नही लिया गया तो यह चेहरे की मुस्कान को चेहरे से हमेशा के लिए समाप्त कर सकता है।वास्तव में डेंगू से बचाव के उपाय किये जा कर अपने और अपने परिवार के साथ ही अपने आस पास के लोगों को भी सुरक्षित किये जाने की ज़रूरत है।डेंगू का मज़ाक बनाने के बजाय उसे घमभीरता से लिया जाना चाहिए।

कोई टिप्पणी नहीं: