रविवार, 25 सितंबर 2016

ज़िले की सड़कों पर अध्यापक....


              अध्यापक समान कार्य और समान वेतन की अपनी प्रमुख मांग को शासन से मनवाने के लिए ज़िला स्तर पर आंदोलन कर रहे हैं।चित्र में सिरोंज के अनेक अध्यापक दिखाई दे रहे हैं।आज सुबह तड़के सिरोंज के अध्यापक ज़िले में आंदोलन में सम्मिलित होने के लिए अपने निजी वाहन से रवाना हुए।



          गौरतलब बात यह है कि अध्यापक ज़िले की इस रैली की तैयारी बहुत दिन से कर रहे थे।जिसका परिणाम यह हुआ कि आज ज़िला स्तर की रैली में बड़ी संख्या में अध्यापक सम्मिलित हुए।आप जानते ही हैं कि मध्य प्रदेश में अध्यापक शिक्षा विभाग में संविलियन और समान कार्य और समान वेतन की मांग को ले कर आंदोलन कर रहे हैं किन्तु उनकी मांगों पर विचार नही किये जाने से अध्यापक फिर से आंदोलन की राह पकड़ते हुए दिखाई दे रहे हैं।उसी क्रम में आज मध्य प्रदेश के ज़िलों में,ज़िला स्तर पर अध्यापक आंदोलन कर के अपने आंदोलन की शुरुआत कर रहे हैं।अब देखना यह है कि ज़िला स्तर के इस आंदोलन का अध्यापकों की मांगों पर कोई प्रभाव पड़ता है अथवा नही ? अध्यापकों के तेवर तो यह बता रहे हैं कि यदि उनकी मांगों पर विचार नही किया गया तो,भाविष्य में उनका ये आंदोलन और भी बड़े स्तर पर हो सकता है।आज के आंदोलन में अध्यापकों की प्रशंसा की जानी चाहिए।उन्होंने आंदोलन के लिए रविवार का दिन चुना जिससे बच्चों की पढाई प्रभावित न हों....अब शासन को भी अध्यापकों की मांगों पर विचार कर उपयुक्त निर्णय लेना चाहिए।

कोई टिप्पणी नहीं: