बुधवार, 21 सितंबर 2016

सरकारी स्कूलों का ऑडिट....

                 आज जनपद शिक्षा केंद्र सिरोंज में सरकारी स्कूलों के शिक्षकों का हुजूम दिखाई दिया अवसर था सरकारी स्कूलों की आडिट का।सभी जानते हैं कि हर साल सरकारी स्कूलों की शाला प्रबन्धन समितियों का ऑडिट होता है।ऑडिटर बाहर से आकर आडिट करते हैं।आज देर शाम तक आडिट का काम होता रहा।शेष शालाओं का कल आडिट होगा।शिक्षक फोटो कॉपी की दुकान पर तो कुछ जनपद में अपनी बारी आने का इंतेज़ार करते हुए दिखाई दिए।

कोई टिप्पणी नहीं: