सोमवार, 19 सितंबर 2016

निरीक्षण शाला का.....


              विकासखण्ड स्त्रोत समन्वयक निखलेश कुमार श्रीवास्तव ने आज प्राथमिक शाला इमलानी के स्कूल का निरीक्षण किया साथ ही माध्यमिक स्तर के बच्चों से भी चर्चा की।बी आर सी निखलेश कुमार श्रीवास्तव इमलानी रोड से विदिशा आवशयक मीटिंग में सम्मलित होने जा रहे हैं।इस रोड पर जितने भी सरकारी स्कूल सिरोंज विकास खण्ड अंतगर्त आते हैं।सभी का निरीक्षण करते हुए विदिशा रवाना हुए।इस दौरान सम्बंधितों को शाला के बेहतर सञ्चालन हेतु,आवशयक निर्देश बी आर सी ने दिए।

कोई टिप्पणी नहीं: