शनिवार, 17 सितंबर 2016

सी एम हेल्प लाईन....


             जनपद शिक्षा केंद्र में आज जनशिक्षकों की अतिआवश्यक बैठक रखी गई।जिसमें विकास खण्ड स्त्रोत समन्वयक,बी ए सी एवं जनशिक्षक उपस्थित हुए।जिसमें सी एम हेल्प लाइन की शिकायतों के निराकरण करने पर चर्चा की गई।


              बैठक में जनशिक्षक कैलाश कुमार कुशवाह,महेश शर्मा,महेश साहू,नवल सिंह दोहरे,सन्दीप श्रीवास्तव,धुर्व शर्मा,ओमकार सिंह रघुवंशी,ब्रजेश पंथी,कैलाश बाबू कुशवाह,नासिर खान,चिरोंजी लाल पाल,आदि उपस्थित हुए।बी आर सी निखलेश कुमार श्रीवस्तव ने समस्त जनशिक्षकों को निश्चित समय सीमा में सी एम हेल्प लाइन की शिकायतों का निराकरण करने के निर्देश दिए।बैठक में बी ऐसी देवीलाल दिनकर ने भी जनशिक्षकों से आवश्यक जानकारियां एकत्रित कीं।

2 टिप्‍पणियां:

Unknown ने कहा…

Good news sir

adarsh ने कहा…

धन्यावाद,ओमकार जी