शनिवार, 24 सितंबर 2016

ज़िला मुख्यालय पर करेंगे विरोध.....


                      ज़िला मुख्यालय पर अध्यापक अपनी मांगों को ले कर कल रैली निकालेंगे इसकी तैयारी का आज अंतिम दिन था।उल्लेखनीय है कि मध्य प्रदेश में अध्यापक लम्बे समय से शिक्षा विभाग में संविलियन की मांग कर रहे हैं।आप जानते ही हैं कि मध्य प्रदेश में सरकारी स्कूलों में कार्यरत अध्यापक काम तो शिक्षा विभाग में करते हैं किन्तु फिर भी शिक्षा विभाग के कर्मचारी नही कहलाते।लंबे समय से अध्यापक अपनी मांगो को ले कर आंदोलन करते आ रहे हैं।किन्तु शासन ने अभी तक अध्यापकों की मांगों पर गोर नही किया है।अब ऐसा लगता है कि अध्यापकों के सब्र का बांध टूट रहा है।अब अध्यापक नए सिरे से फिर से आंदोलन की तैयारी में हैं।इसी क्रम में रविवार को ज़िला मुख्यालय पर अध्यापक रैली निकालेंगे।आज अध्यापक तहसील स्तर से ज़िला मुख्यालय पर जाने के लिए निजी वाहनों की व्यवस्था करते हुए दिखाई दिये।ऐसा अनुमान है कि इस रैली में बड़ी संख्या में अध्यापक ज़िला मुख्यालय पर जा कर रैली में सम्मिलित होंगे।