बुधवार, 21 सितंबर 2016

शाला सिद्धि प्रशिक्षण ....


                   विदिशा में सरकारी स्कूलों में बेहतर शिक्षण व्यवस्था बनाये रखने के लिए शिक्षकों को "शाला सिद्धी योजना" के तहत प्रशिक्षण दिया जा रहा है।इस्से पूर्व में भी शिक्षकों को प्रशिक्षित किया गया था।माना जा रहा है कि,यह प्रशिक्षण का अंतिम चरण है।इस प्रशिक्षण में शेष रहे एवं अनुपस्थित शिक्षकों को प्रशिक्षित किया जा रहा है सिरोंज से जनशिक्षक कैलाश कुमार कुशवाह और सरदार सिंह प्रशिक्षण ले रहे हैं।उल्लेखनीय बात ये है कि,ये दोनो जनशिक्षक पूर्व में भी प्रशिक्षण ले चुके हैं।किन्तु प्रशिक्षण लेने के पश्चात भी इन्हें अनुपस्थित बता दिया गया था।मास्टर ट्रेनरों में सिरोंज में पदस्थ अजीत त्रिवैदि भी सम्मलित हैं।शासन प्राथमिक शिक्षा में सुधार के लिए कुछ न कुछ नया करने का प्रयास कर रही है।उसी क्रम में ये योजना भी है।ये योजना कितनी सफल रहती है ये तो समय ही बताएगा।