विगत दिवस ज़िला स्तर पर समस्त मध्य प्रदेश में अध्यापकों ने अपनी मांगो को मनवाने के लिए सफल आंदोलन किया।इस आंदोलन में समस्त ज़िलों में अध्यापकों ने बड़ चढ़ कर हिस्सा लिया।जिसका परिणाम है कि आज अखबारों के पेज आंदोलन से सम्बंधित खबरों से पटे पड़े हैं।सोशल साईट पर अनेकों तस्वीरें बिखरीं पड़ी हैं। facebook,whatsapp,twitter,google,पर अध्यापक ही अध्यापक नज़र आ रहे हैं
अध्यापकों का उत्साह देखने लायक था।सम्पूर्ण मध्य प्रदेश की ज़िले की सड़कें अध्यापकों के क़दमों से रोशन थीं।महिला अध्यापकों ने भी इस आंदोलन में बड़ चढ़ कर हिस्सा लिया।कुछ जगह तो बारिश का मौसम भी अध्यापकों का उत्साह कम नही कर पाया।अध्यापक इस सफल आंदोलन से प्रसन्न हैं।किन्तु चिन्ता का विषय ये है कि सरकार की तरफ से अभी तक अध्यापकों को कोई सकारात्मक संकेत नही मिले हैं।हो सकता है सरकार आंदोलन से खुश न हो।सरकार बात चीत से ही अध्यापकों के मुद्दे हल करना चाहती हो ? बात जो भी हो अध्यापकों का बार बार सड़कों पर उतरना उचित नही है।सरकार को चाहिए कि अध्यापकों की मांगो पर विचार करे।
2 टिप्पणियां:
Nice
एक टिप्पणी भेजें