बुधवार, 26 अक्टूबर 2016

सुवच्छता की अलख जगाने के प्रयास.....


  • सुवछता की अलख जगाने के प्रयास

सुवच्छता

       मध्य प्रदेश में आज का दिन सुवच्छता के नाम रहा.विभिन्न स्थानों पर सुवच्छता को लेकर छात्र एवं छात्राओं की रैलियाँ आयोजित की गईं,बाद-विवाद प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया.देश भर में जो सुवच्छता की जागरूकता फैलाई जा रही है उसके सकारात्मक परिणाम भी देखने को मिल रहे हैं.भारत जैसे विशाल देश में कोई भी योजना,सन्देश को देश भर में अमल कराने में समय लगता है.धीमी गति से किन्तु सुखद परिणाम देने वाली सुवच्छता की जागरूकता मध्य प्रदेश में भी देखने को मिल रही है.लोग इसका महत्व समझ भी रहे हैं,सरकारी अमला अपने स्तर से भर पूर प्रयास भी कर रहा है.
सुवच्छता

  •            भगवन्तपुर में भी हुआ कार्यक्रम
             विकासखण्ड सिरोंज के ग्राम भगवन्तपुर में भी आज एक कार्यक्रम आयोजित करके सुवच्छता की अलख जगाई गई.हायर सेकण्डरी स्कूल की प्राचार्या श्रीमती कल्पना जेन सहित समस्त स्टाफ ने इस कार्यक्रम में सहभागिता की,स्कूल के बच्चों के प्रश्नों का समाधान किया गया,चित्र और वाद विवाद के माध्यम से सुवच्छता का महत्व समझाया गया.
सुवच्छता

सुवच्छता
  • जनपद सी.ई.ओ.एवं जनशिक्षक ने किया ग्रामों का दौरा......

            जनपद पंचायत सिरोंज के सी.ई.ओ. एवं जनशिक्षक उमकार सिंह रघुवंशी द्वारा भी आज विभिन्न ग्रामों का दौरा कर के सुवच्छता जागरूकता कार्यक्रमों में सहभागिता की गई.
सुवच्छता

  • जनशिक्षक बच्चों के बीच.....

                 जनशिक्षक कैलाश कुमार कुशवाह अपनी विशेष कार्य प्रणाली के लिए जाने जाते हैं इन्होंने भी आज विभिन्न स्कूलों का निरीक्षण किया.कुछ समय बच्चों के बीच व्यतीत किया,बच्चों को सुवच्छता का महत्व भी समझाया गया.
              बात जब भी सुवच्छता की होती है तो नज़र के सामने सुवच्छ और सुंदर भारत की तस्वीर सामने होती है.लोगों का कहना है भारत सरकार ने जो सुवच्छता की अलख जगाई है,यदि इसे विशेष आयोजनों से हटा कर प्रतिदिन की दिनचर्या में शामिल कर लिया जाये तो,वह दिन दूर नही जब हमारा सुवस्थय,सुंदर और शक्तिशाली देश दुनिया के नक़्शे पर अपनी चमक बिखेर रहा होगा,इसके लिए सांकेतिक सफाई अभियानों के स्थान पर वास्तविक प्रयास किये जाने की ज़रूरत है.

कोई टिप्पणी नहीं: