लम्बी छुट्टी के बाद आज से स्कूल खुलेंगे.अवकाश का आनन्द लेने के बाद आज से बच्चे भी स्कूलों में लौटेंगे.सही मायनों में बच्चों से ही स्कूलों में रौनक होती है.आज से बच्चों की पढ़ाई प्रारम्भ होगी.दशहरे का पर्व मनाने के पश्चात दीपावली के पर्व की चर्चाएं होने लगती है.वास्तव में सभी कों इस पर्व का इंतेज़ार रहता है.
अक्टूबर का वेतन अक्टूबर में
इधर मिशन में जनशिक्षक अवकाश के दिनों में भी व्यस्त रहे.कुछ शाला प्रभारी साइकिल की ऑनलाइन एंट्री कराते हुए दिखाई दिए,तो कुछ अन्य काम करते हुए नज़र आये.जनशिक्षकों को कल ही मेसेज मिल गया था कि,आज बेस लाइन सर्वे की जानकारी फीड कराएं.
अक्टूबर का वेतन अक्टूबर में
इधर मिशन में जनशिक्षक अवकाश के दिनों में भी व्यस्त रहे.कुछ शाला प्रभारी साइकिल की ऑनलाइन एंट्री कराते हुए दिखाई दिए,तो कुछ अन्य काम करते हुए नज़र आये.जनशिक्षकों को कल ही मेसेज मिल गया था कि,आज बेस लाइन सर्वे की जानकारी फीड कराएं.
1 टिप्पणी:
ऐसे साथी जो अपने जिलो से दूर जिलो मे में पदस्थ होकर विगत बर्षो से कार्यरत है और अपने जिले मे या जिले के करीब जाना चाहते है और मन यह जिज्ञासा हर एक के होती भी कि अपने परिवार के पास या साथ मे रहे पर म.प्र, की सरकार ने आज 17 साल मे ऐसी कोई नीति जारी नहीं कर सकी जिससे हर कोई अपनो के साथ रहकर सेवा( नौकरी )कर सके ।
पर साथियो एक रास्ता है जो अपनो को अपनो के करीब ला सकता है वो है म्चयूल तो आज ही अपने जिले मे जहाँ आप जाना चाहते आप जिस जिले या विकासखंड मे कार्यरत के साथी का पता लगाये
ध्यान रहे समान पद हो इसके अलावा अधिक जानकारी के लिये संपर्क करे
मोबाइल नं. 888915484
एक टिप्पणी भेजें