बुधवार, 19 अक्टूबर 2016

समय रहते बच्चों तक साइकिल पुहचें

साइकिल

                  मध्य प्रदेश में स्कूली छात्र एवं छात्राओं को इस वर्ष सीधे साइकलें वितरित की जा रही हैं.इससे पूर्व साइकिलों की राशि सम्बंधितों के खातों में जमा की जाती थी,किन्तु इस प्रकार की शिकायतें सामने आ रही थीं कि,सम्बंधित उस राशि से साईकिल क्रय नही कर रहे हैं,देखने में भी यह आ रहा था बच्चे दूर दराज़ के क्षेत्रों से पैदल ही स्कूल जाते हुए दिखाई देते थे.इस वर्ष इस योजना में बदलाव किया गया है.अच्छी क्वालिटी की साइकिलें बच्चों को वितरित की जा रही हैं,स्थानीय विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालय में निःशुल्क साइकिलों के पार्ट ट्रक द्वारा यहाँ आये हुए हैं.और यहाँ से साईकिल असेम्बिल्ड हो कर सम्बंधित बच्चों को वितरण हेतु भेजी जा रही है,यही देखने विकासखण्ड स्त्रोत समन्वयक निखलेश कुमार श्रीवास्तव और जनशिक्षक महेश साहू ,टोरी स्कूल पहुचे.उन्होंने पूरी प्रकिर्या का जायज़ा भी लिया,सम्बंधितों से चर्चा भी की गई.जिससे समय रहते साईकिल बच्चों को वितरित की जा सके.

कोई टिप्पणी नहीं: