जनपद शिक्षा केंद्र सिरोंज में नवीन बी.आर.सी श्री नरेश रघुवंशी के आने के बाद जनपद के काम-काज में बदलाव देखने को मिला है,श्री नरेश रघुवंशी कार्य को सर्वोच्च प्राथमिकता दे रहे हैं.कार्यभार ग्रहण करते ही काम में जुट गए हैं.श्री नरेश रघुवंशी के आने के बाद से अकेडमिक कसावट भी देखने को मिल रही है.
- सी.एम.हेल्प लाईन की शिकायतों का निराकरण किया
श्री नरेश रघुवंशी ने जनपद शिक्षा केंद्र में लेविल-3 एवं 4 की उन शिकायतों का त्वरित निराकरण किया है,जो लम्बे समय से पेंडिंग चल रहीं थीं.श्री रघुवंशी सी.एम. हेल्प लाईन की शिकायतों को घमभीरता से ले रहे हैं,इस सम्बन्ध में विकासखण्ड स्तर पर दिनांक 02.11.16 को तहसील परिसर में एक केम्प आयोजित किये जाने की भी खबर है,जिसमें सी.एम.हेल्प लाईन की समस्त शिकायतों का निराकरण एक ही दिन में किये जाने की योजना है.
- जनशिक्षकों को दिया छठवां वेतनमान
बी.आर.सी श्री नरेश रघुवंशी ने विकासखण्ड में सबसे पहले जनशिक्षकों और बी.ए.सी को अक्टूबर माह से छठवां वेतनमान दिया और शीघ्रता से दीपावली पर्व को देखते हुए,सम्बंधितों का वेतन जारी किया.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें