जनशिक्षकों के प्रतिनियुक्ति आदेश रायसेन ज़िले में जारी हो चुके हैं सम्बंधितों द्वारा उन आदेशों को सोशल साइट पर खूब पोस्ट किया जा रहा है.इधर विदिशा ज़िले में नवीन जनशिक्षकों की काउंसलिंग किये हुए लगभग 20 दिन हो चुके हैं,किन्तु आदेश जारी नही हो पाये हैं,सम्भावित प्रतिनियुक्ति पर आने वाले आवेदकों को इन आदेशों का इंतेज़ार अभी भी है,जब रायसेन ज़िले के आदेश जारी हुए तो,विदिशा ज़िले में भी उम्मीद जागी है,गौरतलब बात ये है कि,आज कल शिक्षा विभाग में दो मुद्दों पर आपको हर कोई बात चीत करता हुआ मिल जायेगा,एक तो यह है कि,नवीन जनशिक्षकों के आदेश आने की सम्भावनाओं पर विचार होता रहता है.
- वर्तमान कार्यरत जनशिक्षकों को कब स्कूल भेजेगें
- आज कल विदिशा ज़िले के जनपद शिक्षा केंद्रों में दूसरा महत्वपूर्ण चर्चा का विषय यह है कि,वर्तमान में प्रतिनियुक्ति पर कार्यरत अमले को किस प्रकार वापिस स्कूल भेजा जायेगा.प्रतिदिन चर्चाओं का दोर रहता है कि,काउंसलिंग कर के इन्हें स्कूलों में वापिस भेजा जायेगा,कुछ अनुभवी अध्यापक कहते हैं कि,जिस शाला से आये हैं,वहीं रवानगी भी होगी...
- सार यह है कि अन्य ज़िलों की भाँति विदिशा ज़िले में भी काउंसलिंग कर के वर्तमान अमले को उनके मन-माफ़िक़ स्कूलों में शीघ्र भेजा जाये.और नवीन प्रतिनियुक्ति वाले अमले को जल्द आदेश दिया जाएं,जिससे ज़िले में देरी से काम होने की बात जो लोग कर रहे हैं,उन्हें भी और इस सम्बन्ध में ज़्यादा बोलने का मोका न मिले.लोगों का कहना है कि,जब कोई कार्य अन्य ज़िलों में हो जाता है,उसके बाद ही विदिशा ज़िले में अमल होता है.अब जो भी हो दीपावली का पर्व समीप है लोग खुश हैं सरकार ने अध्यापकों को छठवाँ वेतनमान भी दे दिया है,अब विदिशा ज़िले की बारी है,ये कब प्रतिनियुक्ति अमले को खुश करते हैं....