शुक्रवार, 2 दिसंबर 2016

दिव्यांगों की सिरोंज में प्रतियोगिता......


                वरिष्ठ कार्यालय के निर्देश के क्रम में आज सिरोंज में विकासखण्ड स्तरीय दिव्यानगों की प्रतियोगिताएँ स्थानीय ओल्ड जेल बिल्डिंग में आयोजित की गईं.विकासखण्ड स्त्रोत समन्वयक श्री नरेश रघुवंशी ने इसका प्रभारी बी.ए.सी श्री राकेश भारती को बनाया है,श्री राकेश भारती ने एम.आर.सी.श्री प्रमोद त्रपाठी के साथ मिल कर इसकी योजना तैयार की और प्रतियोगिताओं का आज सफल आयोजन किया गया.




                 देश के प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा विशेष आवशयकता वाले बच्चों को दिए गए नाम "दिव्यान्ग" के अनुसार ही इन बच्चों में प्रतिभाओं की कोई कमी नही है,बस आवशयकता है,अवसर और सुविधाओं की,जब भी इन दिव्यान्गों को अवसर मिलता है,ये अपनी प्रतिभा से सब को ये सोचने पर मजबूर कर देते हैं कि,यह भी किसी से कम नही है,बल्कि आम बच्चों से ज़्यादा कला,बुद्धिमता और प्रतिभाएं इन दिव्यानगों के अंदर मौजूद हैं,दिव्यानगों की इन्हीं प्रतिभाओं को निखारने और सब के सामने लाने का काम आज सिरोंज में श्री राकेश भारती और उनकी टीम ने किया है.


   प्रतियोगिता में होना क्या था.....


  •                विश्व विकलांग दिवस 3 दिसम्बर से पूर्व शाला स्तर पर दिव्यानगों का चयन किया जाना था,उसके पश्चात चयनित दिव्यानग जनशिक्षा केंद्र स्तर पर चयनित हो कर विकासखण्ड स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने आये हैं,यहां से चयनित दिव्यानग ज़िला स्तर पर आयोजित प्रतियोगिता में अपनी प्रतिभाओं के नज़ारे बिखेरेंगे.
  • सिरोंज में सफल आयोजन का कारण क्या है...

            सिरोंज में जब से नवीन बी.आर.सी.श्री नरेश रघुवंशी आये हैं,उन्होंने कार्यों को निश्चित समय सीमा में ही करने का निर्णय लिया है,सभी बी.ए.सी को उनके अनुभव और रुचि अनुसार जनपद शिक्षा केंद्र की शाखाओं का वितरण करके,ज़िम्मेदारी सोंप दी गई है.शिविर,केम्प की ज़िम्मेदारी उन्होंने श्री राकेश भारती को दी है,श्री राकेश भारती ने भी अपने इस पहले केम्प का,सफल आयोजन कर् के,सिद्ध कर दिया है कि,श्री नरेश रघुवंशी ने उन पर जो भरोसा जताया है,वह उस पर खरे उतरेगे.

  • दिव्यान्गों को विदिशा ले जाया जायेगा...

             आज बी.आर.सी. श्री नरेश रघुवंशी मीटिंग में सम्मिलित होने हेतु विदिशा गए हैं.दिव्यान्ग प्रतियोगिता आयोजन की समस्त ज़िम्मेदारी बी.ए.सी.श्री राकेश भारती को सोंप कर,श्री राकेश भारती ने श्री प्रमोद त्रपाठी के साथ मिल कर समस्त जन शिक्षकों के सहयोग से दिव्यांगों का चयन किया,अब ये चयनित दिव्यांग विदिशा की प्रतियोगिता में सम्मिलित होंगे.इस सफल आयोजन का श्रय सम्बंधित शिक्षकों,पालकों और सभी सहयोग कर्ताओं को भी जाता है,जिन्होंने इसमें अपनी अपनी ज़िम्मेदारी अपने स्तर से निभायी.

कोई टिप्पणी नहीं: