आज बी.आर.सी श्री नरेश रघुवंशी अचानक ग्रामीण स्कूलों का निरीक्षण करने के लिए,कुरवाई रोड पर निकल पड़े.साथ ले गए जनशक्षकों को भी नही मालूम था कि,कहां जाना है?इस प्रकार के निरीक्षण किसी बी.आर.सी द्वारा पहली बार देखे गए.बिना पूर्व सूचना कि,निरीक्षण से अधिकारियों को वास्तविक स्थिति की जानकारी मोके पर ही मिल जाती है.आज श्री नरेश रघुवंशी द्वारा दर्जन भर स्कूलों का अकास्मिक निरीक्षण किया गया,सम्बंधित शाला प्रभारियों को आवशयक दिशा निर्देश भी दिए गए.जिन सरकारी स्कूलों में स्थिति सन्तोष जनक नही पाई गई,उनको नोटिस जारी किये गए हैं.
suvachhta.com blog me,samajik,mansik suvachhta ki bat hoti he.educational,awareness.social network se releted bat bhi hoti he.
शुक्रवार, 4 नवंबर 2016
स्कूलों का निरीक्षण.....
आज बी.आर.सी श्री नरेश रघुवंशी अचानक ग्रामीण स्कूलों का निरीक्षण करने के लिए,कुरवाई रोड पर निकल पड़े.साथ ले गए जनशक्षकों को भी नही मालूम था कि,कहां जाना है?इस प्रकार के निरीक्षण किसी बी.आर.सी द्वारा पहली बार देखे गए.बिना पूर्व सूचना कि,निरीक्षण से अधिकारियों को वास्तविक स्थिति की जानकारी मोके पर ही मिल जाती है.आज श्री नरेश रघुवंशी द्वारा दर्जन भर स्कूलों का अकास्मिक निरीक्षण किया गया,सम्बंधित शाला प्रभारियों को आवशयक दिशा निर्देश भी दिए गए.जिन सरकारी स्कूलों में स्थिति सन्तोष जनक नही पाई गई,उनको नोटिस जारी किये गए हैं.
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें